नई दिल्ली। अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में शामिल हैं। एक्ट्रेस की सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में गजब की फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है। अक्षरा जहां भी जाती हैं उन्हें देखने भर के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। अक्षरा सिंह को इंस्टाग्राम पर भी 6 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। एक्ट्रेस भी अपनी दिलकश तस्वीरों और रील वीडियोज से फैंस का दिल धड़काती रहती हैं। ऐसे में आज अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे। तो चलिए जानते हैं क्या है तस्वीरों में ख़ास!!
अक्षरा की लेटेस्ट फोटोज:
भोजपुरी क़्वीन अक्षरा सिंह ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें बेहद ग्लैमरस है। अक्षरा ने इन तस्वीरों में मर्जेंटा पिंक कलर का आउटफिट कैरी किया है। इसके साथ हल्के कार्ल हेयर, लंबे झुमके, स्मोकी आईज, रिंग और हल्के गुलाबी होंठ एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। अक्षरा की इन तस्वीरों पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें कि अक्षरा ने इसी लुक में एक रील वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में अक्षरा अपने हालिया रिलीज गाने ”जोगीरा सा रा रा रा” पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। इसी के साथ अक्षरा ने कैप्शन भी लिखा है- ”आख़िरकार #jogirasarara अब #अक्षरासिंहऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर आ गया है देखिए और बताइए गाना कैसा लगा?”
बता दें कि बीते दिन ही अक्षरा का नया होली स्पेशल गाना ”जोगीरा सा रा रा रा” रिलीज किया गया है। इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ टीवी स्टार विशाल आदित्य सिंह नजर आ रहे हैं। टीजर में सफ़ेद घाघरे और चोली में अक्षरा विशाल संग रोमांस फरमाती नजर आ रही हैं। इस गाने को अक्षरा सिंह और सुगम सिंह ने मिलकर गाया है। गाने के लिरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं। गाने का म्यूजिक लक्ष्मीकांत एलके ने दिया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षरा के पिछले दिनों कई होली स्पेशल गाने रिलीज किये जा चुके हैं।