newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग : पीएम केयर्स फंड में अक्षय कुमार ने दान किये इतने करोड़ रुपए

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सामने आये हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए कि राशि दान की है।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया इस वक़्त कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है। भारत में भी इसका प्रकोप बढ़ता जा रहा है। जिसको देखते हुए आये दिन नए कदम उठाये जा रहे है। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार सामने आये हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए कि राशि दान की है।

Narendra Modi And Akshay Kumar 1

क्या है पीएम केयर्स फंड

बता दें कि पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इस फंड के बारे में हाल ही में बताया। उनकी पोस्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि कैसे कोई भी शख्स आसानी से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में आर्थिक मदद कर सकता है।

इस पोस्ट में पीएम मोदी ने तमाम जरूरी जानकारियां साझा की हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि इस फंड का इस्तेामल भविष्य में होने वाले किसी समस्या के वक्त भी किया जा सकेगा।

सोशल मीडिया पर पीएम के इस ट्वीट को अक्षय ने रिट्वीट किया। और कहा, ‘ये एक ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे अधिक है। ऐसे में हमें वो सब कुछ करना है जो मदद के लिए जरूरी हो। ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये की मदद करता हूं। क्योंकि जान है तो जहान है।’