newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar: अब क्या..लड़ने जाऊ उससे, जानें क्यों आर माधवन को लेकर भड़के अक्षय कुमार, कह डाली ये बात

Akshay Kumar: इसी बयान को लेकर आर माधवन ने हाल ही में अपनी फिल्म रिलीज के दौरान कहा था कि किसी भी फिल्म को पूरा करने के लिए  अच्छे से समय देना चाहिए। आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्मों को बनने में काफी समय लगा।

नई दिल्ली।बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भले ही फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार रहे हो लेकिन बीते साल एक्टर के लिए अच्छा रिस्पांस लेकर नहीं आ रहे हैं। एक के बाद एक फिल्म एक्टर की फ्लॉप हो रही है। अभी तक लगातार अक्षय की 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरे तरीके से पिट चुकी हैं। जिसमें हालिया रिलीज सम्राट पृथ्वीराज भी शामिल है। एक्टर ने बीते महीने एक ऐसा बयान दिया था जिसकी वजह से वो अभी तक लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने जनवरी में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा था कि वो एक फिल्म को केवल 40-45 दिनों में पूरा कर देते हैं।

आर माधवन ने कसा अक्षय कुमार पर तंज

इसी बयान को लेकर आर माधवन ने हाल ही में अपनी फिल्म रिलीज के दौरान कहा था कि किसी भी फिल्म को पूरा करने के लिए  अच्छे से समय देना चाहिए। आरआरआर और पुष्पा जैसी फिल्मों को बनने में काफी समय लगा। जिसके बाद ही वो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हो पाई। 3 महीने में किसी भी फिल्म को पूरा नहीं किया जा सकता है। हालांकि एक्टर ने इस दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा किस तरफ था ये सब लोग जानते हैं। अब अक्षय कुमार ने आर माधवन के इस बयान पर पलटवार करते हुए अपने मन की बात कही है।

अक्षय कुमार ने निकाली अपनी भड़ास

अपनी फिल्म अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन का प्रमोशन करने पहुंचे अक्षय कुमार से जब इसको लेकर सवाल किया गया तो एक्टर ने  कहा-अब क्या करूं मैं…भाई मेरी फिल्म इतने में ही खत्म हो जाती है..। एक डायरेक्टर ने बोलता है कि तुम्हारा अब काम खत्म। तो अब मैं उससे लड़ने जाऊं..बताओ क्या ही कर कह सकते हैं। आनंद एल राय ने एक्टर का सपोर्ट करते हुए कहा कि कोई भी फिल्म 40-45 दिन में पूरी नहीं हो सकती है। हमें खुद इस फिल्म को खत्म करने में 80-90 दिन लगे हैं।