Samrat Prithviraj Trailer 2: नारी का सम्मान और हिंदुत्व की परिभाषा बताते दिखे अक्षय कुमार, रिलीज हुआ ‘सम्राट पृथ्वीराज’ का दूसरा ट्रेलर

Samrat Prithviraj Trailer 2: दूसरे ट्रेलर में अक्षय कुमार एकदम दमदार और शाही अवतार में दिख रहे हैं। दूसरे ट्रेलर में एक्टर बड़े ही धांसू डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। पृथ्वीराज बने अक्षय कहते हैं कि नारी का सम्मान उनके लिए बहुत जरूरी है.

Avatar Written by: May 30, 2022 6:54 pm

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्टर आए दिन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब एक्टर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का दूसरा ट्रेलर सामने आया है जिसमें एक्टर राजा बने नारी के सम्मान और हिंदुत्व का बखान कर रहे हैं। दूसरे ट्रेलर में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी महारानी के अवतार में दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेलर आते ही छा गया है। इससे पहले फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ था जो फैंस को बहुत पसंद आया था।

रिलीज हुआ दूसरा ट्रेलर

दूसरे ट्रेलर में अक्षय कुमार एकदम दमदार और शाही अवतार में दिख रहे हैं। दूसरे ट्रेलर में एक्टर बड़े ही धांसू डायलॉग बोलते दिख रहे हैं। पृथ्वीराज बने अक्षय कहते हैं कि नारी का सम्मान उनके लिए बहुत जरूरी है..और हिंदू की शरण में आया हर इंसान की मदद करना उनका फर्ज है…मेरा शरीर के खून की एक-एक बूंद..मेरे राज्य और देश की है। फैंस को एक्टर का अवतार काफी पसंद आ रहा है। फैंस एक्टर के लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 3 जून को रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी। जिसमें खुद अमित शाह भी शामिल होंगे।

अक्षय कुमार की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है सम्राट पृथ्वीराज

बता दें कि पहले ट्रेलर के रिलीज के साथ ही फिल्म के नाम तो लेकर विवाद शुरू हो गया था। लोगों को फिल्म का नाम अधूरा लगा था। राजस्थान की करणी सेना ने फिल्म के नाम तो लेकर आपत्ति भी जताई थी और कहा था कि पृथ्वीराज के नाम को पूरा किया जाए। विरोध के बाद मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलने का फैसला लिया। जिसके बाद फिल्म का नाम “सम्राट पृथ्वीराज रखा गया। गौरतलब है कि ये अक्षय कुमार की पहली पीरियड ड्रामा फिल्म है जिससे एक्टर को काफी उम्मीदें हैं। इससे पहले रिलीज हुई एक्टर की फिल्म बच्चन पांडे बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिट गई थी।