newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Raksha Bandhan New song: Akshay Kumar की फिल्म का गीत “Dhaagon Se Baandhaa” आपको रुला देगा

Raksha Bandhan New song: Akshay Kumar की फिल्म का गीत “Dhaagon Se Baandhaa” आपको रुला देगा वैसे तो इस फिल्म के जो भी दृश्य और गीत आ रहे हैं तब-तब दर्शक इमोशनल हो रहे हैं, चलिए जानते हैं अक्षय का नया गीत “धांगो से बांधा” कैसा है।

नई दिल्ली। अक्षय कुमार Akshay Kumar) की नई फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। अक्षय कुमार के प्रशंशक फिल्म रक्षाबंधन के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं वहीं अक्षय कुमार गायक – कम्पोज़र हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya), अरिजीत सिंह (Arijit Singh) और श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) एवं लिरिक्स लेखक इरशाद कामिल (Irshad Kamil) के साथ नए-नए हिट गाने लाते जा रहे हैं। कुछ ही दिन पहले फिल्म रक्षाबंधन से रिलीज़ हुआ गाना “तेरे साथ हूँ मैं” रिलीज़ हुआ था इस तराने ने दर्शकों को इमोशनल कर दिया था और दर्शकों ने भी गीत को खूब पसंद किया था। अब एक नया गाना “धांगों से बांधा” (Dhaango Se Baandhaa) रिलीज़ किया गया है। इससे पहले “कंगन रूबी” गाने को कई लोगों ने सुना है और गाने की खूब तारीफ किया है। वैसे तो इस फिल्म के जो भी दृश्य और गीत आ रहे हैं तब-तब दर्शक इमोशनल हो रहे हैं, चलिए जानते हैं अक्षय का नया गीत “धांगो से बांधा” कैसा है।

क्या है संगीत में

क्योंकि अक्षय कुमार की फिल्म भाई – बहन के प्यार पर आधारित है इसलिए ज्यादातर दृश्यों में भाई- बहन का प्यार ही देखने को मिलता है। इसके अलावा भाई-बहन के प्यार से भरे त्यौहार रक्षाबंधन की झलकियां भी खूब देखने को मिलती है। संगीत के माध्यम से घर में होने वाले बचपने की लड़ाई-झगड़ा, प्यार-मोहब्बत और बड़े होने पर कन्धों पर बनी जिम्मेदारी को गीतों में दिखाने की कोशिश की गयी है। फिल्म रक्षाबंधन के गीतों को जब से रिलीज़ किया जा रहा है तब से ज्यादातर गीत भावनात्मक रूप से तो जोड़ते ही हैं वहीं तरानों में बचपने की मस्ती भी खूब देखने को मिलती है। अगर बात “धांगो से बांधा” गाने की करें तो गीत के दृश्यों में कोई विशेष परिवर्तन देखने को तो नहीं मिलता है लेकिन जितनी देर भी अक्षय कुमार पर्दे पर दिखते हैं उस वक़्त आंशू आपकी आंखो से गिरने को मजबूर हो जाते हैं।

कैसा है गीत

जैसा की मैंने पहले बताया की दृश्यों में कोई खास परिवर्तन नही है लेकिन विदाई और शादी के दौरान के जितने भी दृश्य हैं उन्हें जो भी देखेगा उसकी आंखो से वाजिब है कि आंशू निकल आएं। इसके अलावा गीत के बोल कई जगह पर ध्यान खींचते हैं की आप बार-बार उन्हें सुनते जाते हैं। श्रेया घोषाल की आवाज़ में जो खनक है वो सीधे जाकर कानों को लगती है और दिल को छू लेती है। जब आप ध्यान से गीत को सुनते हैं तो बोल और आवाज़ के माध्यम से आपकी यादें ताज़ा हो जाती हैं। तराना (Song) की पहली पंक्ति में ही वो जादू है जो आपको जोड़ लेता है और आपको, आपकी बीती हुई यादें और वर्तमान पलों की याद आने लगती है। अब आप ही बताइए ये पंक्ति किसके दिल को नही छुएगी –

कच्चे धागों सा ये रिश्ता, बंध जाता है बचपन से
मरते दम तक साथ निभाएं, बंधके रक्षाबंधन से

इसके अलावा शुरुआत में, जिस तरह से गिटार, ढोलक व अन्य वाद्य यंत्रों का प्रयोग हुआ है वो आपको कुछ-कुछ 90 के दशक और 2000 के दशक के गीतों की याद दिलाते हैं। गीत में अरिजीत सिंह की आवाज़ और एक-एक शब्द, भाई-बहन के रिश्ते में प्यार को ताज़ा करने और उनमें प्यार बढ़ाने वाले हैं। इस गीत की ये पंक्ति जबरदस्त है-

आधा मुझे रहना नही
कुछ कम लगे
वो घर मुझे
जिसमें कोई बहना नही

अगर इस तरह के आकर्षित बोल, लुभावनी आवाज़ और दिल को छू लेने वाला संगीत रहेगा तो कौन होगा जो सिनेमाघर में बैठकर, रक्षाबंधन के त्यौहार के दौरान रोने नही लगेगा। व्यक्तिगत टूर पर लगता है, सिनेमाघर ही नही, सिनेमाघर के बाहर आकर भी लोग रोते रहेंगे।