Kabhi Kabhi Completed 45 years : बिग बी की फिल्म ‘कभी-कभी’ के 45 साल पूरे, यहां देखें सुपरहिट गानें

Kabhi Kabhi Completed 45 years :बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे किए। अब साल 1976 में बनी उनकी फिल्म ‘कभी-कभी’ (Kabhi Kabhi) के 45 साल पूरे हो गए हैं।

Avatar Written by: February 27, 2021 10:24 am
kabhi kabhi

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे किए। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया। बिग बी ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में साल 1976 में बनी फिल्म ‘कभी-कभी’ (Kabhi Kabhi) के 45 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 27 फरवरी को साल 1976 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अपॉजिट राखी थी। दोनों की जोड़ी पर्दे पर हिट रही है।

kabhi kabhi

यश चोपड़ा की फिल्म ‘कभी-कभी’ सुपरहिट रही। इस फिल्म में अमिताभ और राखी के अलावा शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर, नीतू सिंह और सिमी गरेवाल अहम किरदार में थे। अब इस फिल्म के 45 साल पूरे हो गए हैं। आज भी ये फिल्म दर्शकों द्वारा काफी पसंद की जाती है। यह यश चोपड़ा की निर्देशक के रूप में दीवार के बाद दूसरी फिल्म थी जिसमें प्रमुख भूमिकाओं में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर थे।

इस फिल्म को गाने भी सुपरहिट रहे। म्यूजिक कंपोजर मोहम्मद जहुर खय्याम को फिल्म के गानों के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था, जबकि फिल्म के गीतकार साहिर लुधियानवी ने “कभी कभी मेरे दिल में” के लिये सर्वश्रेष्ठ गीतकार पुरस्कार जीता था, वह गीत जिससे गायक मुकेश को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक के लिये पुरस्कार भी मिला।

kabhi kabhi

अमिताभ बच्चन ने 15 फरवरी 1969 को अपने करियर की शुरुआत की। बिग बी की बात करें तो फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। 11 अक्टूबर 1942 को बिग बी का जन्म हुआ। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्में अमिताभ के पिता डॉ हरिवंश राय बच्चन काफी मशहूर कवि थे। अमिताभ अपने पिता से काफी क्लोज रहे हैं।

बिग बी ने कभी इंजीनियर बनने या एयरफोर्स में जाने का सपना देखा था और शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनकी किस्मत में तो हिंदी सिनेमा के पर्दे पर राज करना था। आज वो बॉलीवुड के सबसे सफल व दिग्गज अभिनेता माने जाते हैं।