newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डॉक्टरों का जताया आभार

अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी अमिताभ बच्चन लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई पोस्ट शेयर की और डाक्टरों का आभार जताया है।

मुंबई। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ बच्चन इन दिनों नानावती अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। 11 जुलाई को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आई थी जिसमें वो संक्रमित पाए गए थे। उनके साथ उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हैं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी वो लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और एक के बाद एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक नई पोस्ट शेयर की और डाक्टरों का आभार जताया है।

amitabh_bachchan

बिग बी ने देर रात इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर डाक्टरों का आभार जताया और कहा जो इस कोरोना काल में बिना रुके काम कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

Words from Babuji .. for them that work tirelessly, relentlessly , unselfishly to keep us protected : मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़। कभी नहीं जो तज सकते हैं
अपना न्यायोचित अधिकार,
 कभी नहीं जो सह सकते हैं
शीश नवाकर अत्याचार,
 एक अकेले हों या उनके
साथ खड़ी हो भारी भीड़;
 मैं हूँ उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़। ~ HRB

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

उन्होंने लिखा, ”बाबूजी के शब्द .. उनके लिए जो अथक परिश्रम करते हैं, निःस्वार्थ रूप से हमें संरक्षित रखने के लिए…..मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़। कभी नहीं जो तज सकते हैं, अपना न्यायोचित अधिकार। कभी नहीं जो सह सकते हैं, शीश नवाकर अत्याचार। एक अकेले हों या उनके, साथ खड़ी हो भारी भीड़। मैं हूं उनके साथ, खड़ी जो सीधी रखते अपनी रीढ़।”

Amitabh Bacchan

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी थी। अमिताभ के फैंस उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। कई जगह तो बिग बी की सेहत के लिए पूजा-पाठ भी चल रही है। दुनियाभर में कोरोना वायरस अपने पैर पसार चुका है।