
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली अक्सर अपनी फ़ोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीर शेयर की है जो बेहद ख़ास है। चलिए जानते हैं क्या है तस्वीर में ख़ास:
View this post on Instagram
आम्रपाली दुबे की लेटेस्ट तस्वीर:
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी मां के साथ नज़र आ रही हैं। दरअसल, ये तस्वीर एक्ट्रेस ने मदर्स डे पर शेयर की है।
तस्वीर में आम्रपाली अपनी मां को Kiss करती नज़र आ रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- “कितना गिनाऊ मां, हर चीज़ के लिए बस थैंक यू” एक्ट्रेस की इस तस्वीर को नेटीजंस भी अब खूब पसंद कर रहे हैं और इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आ रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में आम्रपाली की फ़िल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 2 ने यूट्यूब पर 360 मिलियन व्यूज आंकड़ा पार कर लिया है। हाल ही में एक्ट्रेस की फ़िल्म मेरे हसबैंड की बीवी का भी वर्ल्ड टीवी प्रीमियर किया गया। वर्क फ्रंट की बात करें तो आम्रपाली दुबे जल्द ही निरहुआ और अक्षरा सिंह के साथ चार फेरे सात वचन में नज़र आएंगी।