
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फ़ैन फ़ॉलोइंग है। आम्रपाली को इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज़्यादा लोग फ़ॉलो करते हैं। एक्ट्रेस जहां भी जाती हैं उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। आम्रपाली की लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। ऐसे में आम्रपाली ने अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। चलिए जानते हैं क्या है इस वीडियो में खास!
View this post on Instagram
आम्रपाली की लेटेस्ट रील:
आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक लेटेस्ट रील वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में एक्ट्रेस पर्पल कलर के अनारकली सूट में सिर में दुपट्टा लिया नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने हाथों में भरकर मैचिंग चूड़ियां पहनी हैं। इसके साथ खुले बाल, लिपस्टिक, बड़े -बड़े झुमकें और नाक में नोजपिन एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
View this post on Instagram
आम्रपाली ने इस रील के साथ फिल्म ओम शांति ओम का गाना – ‘मैं अगर कहूं’ लगाया है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है – ”तारीफ़ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं” एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे हाल ही में दोहा, कतर पहुंची थी। आम्रपाली दुबे के साथ खेसारी यादव भी यहाँ दोहा पहुंचे थे। आम्रपाली और खेसारी ने यहाँ मिलकर स्टेज पर खूब धमाल मचाया। एक्ट्रेस ने अब यहाँ से अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आम्रपाली दुबे खेसारी लाल यादव के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।
वहीं बीते दिनों आम्रपाली दुबे और दिनेशलाल यादव उर्फ़ निरहुआ की सुपरहिट फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इस फिल्म को निरहुआ म्युजिक वर्ल्ड के यूटयूब चैनल पर पर रिलीज किया गया है।