
नई दिल्ली। आम्रपाली दुबे भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों से जुड़ी हर जानकारी को शेयर करती हैं। इन दिनों आम्रपाली अपनी लेटेस्ट फिल्म मां की लाडली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं लेकिन इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी एक और फिल्म के सेट से लुक शेयर किया है जिसमें वो पुलिसवाली के किरदार में दिख रही हैं। एक्ट्रेस की रील को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि वीडियो में क्या खास है।
View this post on Instagram
पुलिस की वर्दी में आम्रपाली का रोमांस
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया क्वीन हैं और वो हर चीज को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब एक्ट्रेस ने अपना पुलिसिया अवतार शेयर किया है जिसमें वो दबंग पुलिसवाली लग रही हैं। एक्ट्रेस ने पुलिस की वर्दी पहनकर रोमांटिक गाने पर रील बनाई है..और गजब के एक्सप्रेशन दिए हैं। बता दें कि आम्रपाली दुबे मां की लाडली के अलावा निरहुआ और अक्षरा सिंह के साथ फिल्म चार फेरे सात वचन में भी दिखने वाली हैं। ये रील इसी फिल्म के सेट से बनाई गई हैं। निरहुआ और अक्षरा सिंह भी सेट से अपडेटिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने की लुक की तारीफ
फैंस को आम्रपाली का पुलिसिया अवतार काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा- क्या बात है मैम आप तो ऑफिसर लग रही हो आई लव यू मैडम..। एक दूसरे यूजर ने लिखा- ई सब ठीक नइखे एसपी साहिबा..जय हिंद..। एक अन्य ने लिखा- पहली बार मैंने आपको “पलकों की छांव में” सीरियल देखा था..। काम की बात करें तो आम्रपाली की बैक टू बैक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। एक्ट्रेस की रोजा, सीआईडी बहू, मातृ देवो भव: जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं लेकिन उनका अभी ट्रेलर रिलीज होना बाकी है। इसके अलावा फैंस यूट्यूब पर एक्ट्रेस की फिल्में फ्री में देख सकते हैं।