
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की बड़ी और शानदार एक्ट्रेस अंजना सिंह को उनकी शानदार फिल्मों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ऐसी सामाजिक फिल्में बनाती हैं, जिसे देखकर फैंस खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाते हैं। इन दिनों अंजना सिंह “सावधानी हटी सौतन पटी” फिल्म की शूटिंग कर रही हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस की फिल्म सास बहू की पाठशाला का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो चुका है लेकिन अब काम के बीच अंजना ने खुद को टाइम देना का फैसला लिया है और सुकून से अपना सेमय बिता रही है, तो चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस कहां पहुंची हैं।
View this post on Instagram
समंदर किनारे बिताए पल
अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है जिसमें वो समंदर किनारे सुकून के पल बिता रहे हैं। एक्ट्रेस बीच पर एक झूले पर बैठी हैं और हवा के साथ मौसम और पल को महसूस कर रही हैं। एक्ट्रेस ने व्हाइट ड्रेस पहनी है और बालों को खुला रखा है। एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ सागर किनारे गाने की ट्विनिंग लगाई है,जो किसी को भी हल्का महसूस कर सकता है। वीडियो बहुत ही प्यारा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- सागर किनारे। फैंस भी वीडिय को पसंद कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आप भोजपुरी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस हैं..ऐसे ही आगे बढ़ती रहें।
View this post on Instagram
कुश्ती का होने वाला है ट्रेलर रिलीज
एक दूसरे यूजर ने लिखा- देखने में ही कितना सुकून देने वाला पल है ये..किसी को भी मोहित कर सकता है।एक अन्य ने लिखा- कितनी प्यारी और शांत लग रही हैं आप..ये शांति हर किसी को मिालनी चाहिए। काम की बात करें तो अंजना सिंह की फिल्म कुश्ती आने वाली है,जिसका पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है। पोस्टर में अंजना सिंह पहलवान की तरह कुश्ती करती दिख रही हैं।अभी तक फिल्म का ट्रेलर सामने नहीं आया है।