newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#YourBestDayIsToday: पीएम मोदी ने की अनुपम खेर की बुक की तारीफ, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर जताया आभार

#YourBestDayIsToday: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) एक शानदार एक्टर तो हैं ही साथ ही वो लेखक भी हैं। उन्हें लिखने का काफी शौक है। हाल ही में उन्होंने ‘Your Best Day Is Today’ नाम से बुक लिखी जिसकी सराहना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी की।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) एक शानदार एक्टर तो हैं ही साथ ही वो लेखक भी हैं। उन्हें लिखने का काफी शौक है। उन्होंने कई मुद्दों पर किताब लिखी है जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है। इतना ही नहीं वो एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। अक्सर वो सशल मीडिया पर ऐसी वीडियो शेयर करते रहते हैं, जिसे देखकर कोई भी मोटिवेट हो सकता है। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और हर मुद्दें पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।

Anupam kher

हाल ही में उन्होंने ‘Your Best Day Is Today’ नाम से बुक लिखी है। उनकी हर किताब की तरह इसे भी लोगों से काफी प्यार मिला है। इतना ही नहीं, उन्हें इस किताब के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी सराहना मिली है। जिसकी खुशी उन्होंने फैंस संग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।

दरअसल, उन्हें पीएम मोदी की तरफ से एक लेटर मिला है, जिसमें उनकी किताब को लेकर कुछ बातें कही गई हैं। उनकी किताब की तारीफ पीएम से मिलना बड़ी बात है। जिसकी उन्हें काफी खुशी है। इसी खुशी को उन्होंने एक पोस्ट के जरिए शेयर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, ”इस खूबसूरत पत्र के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद। ये वास्तव में मेरे दिल को छू गया! मैं सम्मानित महसूस करता हूं और विनम्र महसूस करता हूं कि आपने मेरी किताब के लिए समय निकाला। आप एक आश्चर्यजनक प्रेरणादायक नेता हैं! आपके पीएम के रूप में मुझे विश्वास है कि भारत दुनिया में बहुत जल्द उदय होगा! आप वर्षों तक हमारा नेतृत्व करते रहें। मेरी मां, आपकी सबसे बड़ी प्रशंसक हैं, आपको आशीर्वाद देती हैं! एक बार फिर धन्यवाद सर! आपका खत मेरे लिए खजाना है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hay House India (@hayhouseindia)