मोदी सरकार पर बरसने के बाद बदले अनुपम खेर के सुर, कहा- ‘जो काम करते हैं, गलती उन्हीं से होती है’

Anupam Kher : बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा था, जिसके बाद उन्होंने अब मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है।

Avatar Written by: May 14, 2021 5:40 pm

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) ने हाल ही में कोरोना वायरस महामारी से निपटने के तरीकों को लेकर मोदी सरकार (Modi government) पर निशाना साधा था, जिसके बाद उन्होंने अब मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि गलतियां वही करते हैं जो काम करते हैं, निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की गलतियां ढूंढने में बीत जाती है।

अनुपम खेर को अक्सर मोदी सरकार की नीतियों की तारीफ करते हुए देखा गया है। लेकिन एक्टर ने बुधवार को मोदी सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। मगर अब वो अपने बयान से बदलते नजर आ रहे हैं।

इमेज बनाने वाले बयान पर काफी सुर्खियां बटोरने वाले अनुपम खेर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ‘गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही खत्म हो जाती है।’

लोग उनके इस ट्वीट को पिछले बयान से जोड़कर देख रहे हैं, जिसमें उन्होंने बुधवार को कहा था कि इमेज बनाने के अलावा जिंदगी में और भी बहुत कुछ है। उन्होंने कहा था कि अधिकारियों की सार्वजनिक आलोचना ‘कई मामलों में वैध’ है।