नसीरुद्दीन शाह द्वारा जोकर कहे जाने पर अनुपम खेर ने किया पलटवार, कहा- मेरी बुराई करके अगर…

अनुपम खेर ने अपने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, जनाब नसीरुद्दीन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी।

Avatar Written by: January 22, 2020 7:25 pm

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच नसीरुद्दीन शाह ने अपनी बात रखते हुए अनुपम खेर को लेकर जो बयान दिया था, उसके बाद अब अनुपम खेर ने भी एक वीडियो के जरिए पलटवार किया है। दरअसल नसीरुद्दीन शाह ने खेर को लेकर कहा था कि, वो एक जोकर हैं, एनएसडी, एनएफटीआईआई के दौर के उनके कई समकालीन लोग उनके साइकोपैथ नेचर के बारे में बता सकते हैं, ये उनके खून में है। इस बयान के बाद अब अनुपम खेर का जवाब आया है।

nasiruddin shah

बता दें कि अनुपम खेर ने अपने वीडियो में नसीरुद्दीन शाह को लेकर काफी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, हम सब जानते हैं कि जिन पदार्थों का सेवन आप वर्षों से करते हैं, उससे आप सही-गलत में फर्क भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि, मेरी बुराई करके अगर आप एक-दो दिन के लिए सुर्खियों में आते हैं, तो मैं आपको ये खुशी भेंट करता हूं।”

Nasiruddin shah Anupam kher

वीडियो के लास्ट में अनुपम खेर ने कहा कि, भगवान आपको खुश रखे। आपका शुभचिंतक अनुपम…। और आप जानते हैं कि मेरे खून में क्या हैं? मेरे खून में है हिंदुस्तान..बस इसको समझ जाइए..बस…जय हिंद।

Anuam kher

अनुपम खेर अपने वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, “जनाब नसीरुद्दीन शाह साब के लिए मेरा प्यार भरा पैग़ाम!!! वो मुझसे बड़े है। उम्र में भी और तजुर्बे में भी। मै हमेशा से उनकी कला की इज़्ज़त करता आया हूँ और करता रहूँगा। पर कभी कभी कुछ बातों का दो टूक जवाब देना बहुत ज़रूरी होता। ये है मेरा जवाब।”

वीडियो-

नसीरुद्दीन शाह ने क्या कहा था

नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को लेकर कहा था कि, ‘मैं ट्विटर पर नहीं हूं। ये लोग जो ट्विटर पर हैं, मैं उम्मीद करता हूं कि ये अपना मन बना चुके हैं कि वे किस चीज में विश्वास करते हैं। अनुपम खेर इस मामले में काफी मुखर रहे हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें गंभीरता से लेने की जरुरत है। वो एक जोकर हैं, एनएसडी, एनएफटीआईआई के दौर के उनके कई समकालीन लोग उनके साइकोपैथ नेचर के बारे में बता सकते हैं, ये उनके खून में है। लेकिन बाकी लोग जो इनका समर्थन कर रहे हैं उन्हें फैसला करना चाहिए कि आखिर वे किसका सपोर्ट कर रहे हैं। उन्हें हमें हमारी जिम्मेदारी बताने की जरुरत नहीं है, हम जानते हैं कि हमारी जिम्मेदारियां क्या हैं।’