Agriculture Bills : अब अनुपम खेर ने दिया कृषि बिल को लेकर ये बड़ा बयान

Anupam Kher Supported Govt over the agricultural bill: राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच रविवार को कृषि बिल (Agriculture Bills) पास हो गया। वहीं हंगामा करने वाले 8 विपक्षी सांसदों को इस सत्र के लिए निलंबित भी कर दिया गया है।

Avatar Written by: September 21, 2020 5:22 pm

नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच रविवार को कृषि बिल (Agriculture Bills) पास हो गया। वहीं हंगामा करने वाले 8 विपक्षी सांसदों को इस सत्र के लिए निलंबित भी कर दिया गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) समेत तमाम विपक्षी दलों इन विधेयकों का विरोध किया हैं, वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार को बॉलीवुड से इस पर समर्थन मिला है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर मोदी सरकार के समर्थन में आए हैं। बता दें कि पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में किसान केंद्र सरकार के इस बिल के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Anupam Kher and PM Modi

अनुपम खेर ने सोमवार को ट्वीट करते हुए इस बिल का समर्थन किया है। उनका कहना है कि यह बिल किसानों की हालत सुधारेगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा।

इतना ही नहीं अपनी फिल्म ‘जीने दो’ से एक सीन को पोस्ट कर अनुपम खेर ने लिखा, ‘ये सीन मेरी फ़िल्म “जीने दो” से है जिसे राजेश सेठी ने direct किया था।1990 में बनी इस फ़िल्म में किसान कैसे exploit हो रहे थे ये दिखाया गया था।अब जो बिल पास हुआ है उससे किसानों को वो फ़ायदा होगा जो बहुत साल पहले होना चाहिए था। चलिए! अब किसानों के दिन बदल गए।जय हो!’

कृषि बिल का समर्थन करते हुए दिलेर मेहंदी ने कह दी ये बड़ी बात

इससे पहले गायक दिलेर मेहंदी और मीका सिंह ने इन बिलों के समर्थन में ट्वीट किया। दिलेर मेहंदी ने अपनी वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि वर्षों से गुलामी जंजीरों में बंद किसानों को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशहाल बनाने का काम किया है तो विपक्षी दलों में हाहाकार मच गया है। हम सब किसान भाइयों को बधाई।

बता दें कि  केंद्र सरकार ने कृषि से संबंधित विधेयकों को रविवार को संसद के उच्च सदन राज्यसभा में ध्वनि मत से पास कर दिया। इस दौरान संसद में काफी हंगामा हुआ और उपसभापति हरिवंश के साथ कुछ विपक्षी सांसदों ने अमर्यादित व्यव्हार भी किया था।