#Emergency: सामाजिक कार्यकर्त्ता जे पी नारायण के किरदार को निभाएंगे अनुपम खेर, रिलीज़ लुक देखें यहां

Emergency: सामाजिक कार्यकर्त्ता जे पी नारायण के किरदार को निभाएंगे अनुपम खेर, रिलीज़ लुक देखें यहां मुझे एक अभिनेता चाहिए था जिसका व्यक्तित्व और क्षमता इतने बड़े नेता, जे पी नारायण के व्यक्तित्व से मेल खाता हो।

Avatar Written by: July 22, 2022 11:54 am

नई दिल्ली। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की चर्चा अब बढ़ने लगी है। जब से कंगना ने इंदिरा गांधी के किरदार को दर्शकों के सामने रखा है, तब से दर्शक लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले फिल्म इमरजेंसी से इंदिरा का लुक रिवील किया गया था और आज जे पी यानी जय प्रकाश नारायण के लुक को रिलीज़ कर दिया गया है। अनुपम खेर इस किरदार को निभा रहे हैं और उन्हें देखकर लग नहीं रहा है कि वो अभिनेता अनुपम खेर हैं, जिस तरह से उनके चेहरे में परिवर्तन किया गया है वो आकर्षक है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इमरजेंसी फिल्म में जयप्रकाश नारायण का किरदार निभाने वाले अनुपम खेर हैं जिनका लुक रिलीज़ किया गया है। कई फिल्म में अभिनय करने वाले अनुपम खेर इस बार सामजिक कार्यकर्ता का किरदार निभाने जा रहे हैं और कोई ऐसे वैसे कार्यकर्ता नहीं बल्कि ऐसा किरदार जिसने 70 के दशक की राजनीती को बदल दिया जिसके पीछे पूरा युवा समाज चल दिया जो इंदिरा गांधी के साथ रहा लेकिन बाद में उनकी नीतियों का विरोध करने में भी पीछे नहीं रहा। जिसकी नीतियां और सोच आज भी युवाओं को लिए प्रेरणा और मार्दर्शन है उस किरदार को अनुपम खेर निभाने जा रहे हैं। अभिनेता अनुपम खेर की यह 527 वीं फिल्म है और इस लुक को शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है।
“निडर होकर प्रश्न करने वाले व्यक्ति की भूमिका निभाकर मैं ख़ुशी और गर्व अनुभव कर रहा हूं, जो सही मायने में एक विद्रोही है.”

कंगना ने जे पी के किरदार के बारे में क्या कहा

कंगना ने एक बयान में, अनुपम खेर की भूमिका के बारे में कहा था, जे पी नारायण हाल के भारतीय इतिहास में, महात्मा गांधी के बाद राजनीति के सबसे शक्तिशाली इंसान थे। उनका लोगों पर प्रभाव (Influence) बहुत बड़ा था। मुझे एक अभिनेता चाहिए था जिसका व्यक्तित्व और क्षमता इतने बड़े नेता, जे पी नारायण के व्यक्तित्व से मेल खाता हो। अनुपम खेर जी का डील-डौल, अभिनय कला और व्यक्तित्व इस किरदार के उपयुक्त था। मेरा सौभाग्य है कि अनुपम जी ने मेरी स्क्रिप्ट को चुना क्योंकि मैं उन्हें चुनने वाली कोई नहीं होती हूं। उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट चुना जिसके लिए मैं सौभाग्यशाली हूं।

अनुपम खेर ने किरदार को लेकर क्या कहा

अनुपम खेर ने कहा,  कंगना ने जिस प्रकार से जे पी नारायण को समझा है वह आकर्षक है। वो (Kangana) विश्वाश करती है और ऐसा सच भी है कि फिल्म के हीरो जे.पी हैं और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा क्योंकि मैं इस किरदार को निभा रहा हूं बल्कि इसलिए कह रहा क्योंकि सच में जे पी नारायण हीरो ही हैं। किरदार के रिसर्च में भी कंगना ने मेरी मदद किया है और मेरे काम को आसान कर दिया है। इसलिए मैं इस किरदार के लिए उपयुक्त हूँ। जब आपके पास एक निर्देशक होता है जिसे अपना काम पता है तो एक अभिनेता के लिए चीज़ें आसान हो जाती हैं। इस रोल को निभाना कठिन है पर मैं देश के एक ऐसी शख्शियत की भूमिका निभा रहा हूँ जिसने स्वतंत्र भारत के परिदृश्य को बदल दिया।