विराट कोहली को सिडनी टेस्ट मैच में चियर करती नजर आईं अनुष्का शर्मा
नई दिल्ली। विराट कोहली इन दिनों अपनी इंटरनेशनल टेस्ट सीरीज के लिए सिडनी में हैं। हाल में सिडनी टेस्ट में विराट को चीयर करती हुई अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में अनुष्का शर्मा भारतीय टीम को चीयर करती काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। अनुष्का ने पेस्टल कलर की ड्रेस में न्यूड मेकअप और हूप ईयरिंग में नजर आ रही हैं।
अनुष्का और विराट ने नए साल पर आस्ट्रेलिया में जश्न मनाया। सिर्फ ये ही नहीं विराट कोहली और अनुष्का नये साल के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के घर पहुंचे, वहां लंच पार्टी की। इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने खूबसूरत पिंक ड्रेस पहनी हुई थी।
More pics of @AnushkaSharma & @imVkohli at the Australian prime minister’s residence 💕📸 #Virushka pic.twitter.com/aX2On9TMiP
— Anushka Sharma News (@AnushkaNews) January 2, 2019
अनुष्का एक तस्वीर में शरमाती हुई भी दिख रही हैं। दरअसल विराट कोहली ने भले ही 23 रनों की पारी खेली, लेकिन इस दौरान वो सबसे तेज 19,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए।
@AnushkaSharma cheering for @imVkohli & Co at @scg during the 4th Test today 💕📸 #Virushka #AUSvIND pic.twitter.com/tIUsMj1gKC
— Anushka Sharma News (@AnushkaNews) January 3, 2019
विराट कोहली वो मैक्ग्रा फाउंडेशन को सपोर्ट करते हुए बैट पर पिंक स्टिकर और पिंक ग्लव्स के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरे। जिसको लेकर उन्हें काफी सराहा गया।
बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल रहा है। इसलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने न्यू ईयर मनाने का प्लान ऑस्ट्रेलिया में ही किया था।