नहीं खत्म हो रही अनुष्का की मुश्किलें, अब बीजेपी नेता जसप्रीत माटा ने दर्ज कराई शिकायत

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज पाताल लोक काफी चर्चा में हैं। एक तरफ इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं शो की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा पर पाताल लोक वेबसीरीज के माध्यम से हिन्दुओं की गलत छवि पेश करने का आरोप है।

Avatar Written by: May 26, 2020 11:00 am

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उनकी लेटेस्ट वेब सीरीज पाताल लोक काफी चर्चा में हैं। एक तरफ इस सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं शो की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा पर पाताल लोक वेबसीरीज के माध्यम से हिन्दुओं की गलत छवि पेश करने का आरोप है।

इस बार ये आरोप दिल्ली बीजेपी नेता जसप्रीत माटा ने लगाया है। दरअसल, अनुष्का के खिलाफ बीजेपी नेता जसप्रीत माटा ने शिकायत दर्ज कराई है। ये शिकायत दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने में दर्ज कराई गई है। माटा ने पाताल लोक वेब सीरिज में सिखों और हिंदुओं की छवि खराब करने का लगाया आरोप है।

सीरीज के तीसरे एपिसोड में दिखाया गया है कि एक सिख आदमी महिला के साथ दुष्कर्म करता है। इस दृश्य पर जसप्रीत माटा ने आपत्ति जताई है उनका आरोप है कि इससे सिख समुदाय सिखों और हिंदुओं की छवि खराब होगी। इसके खिलाफ उन्होंने पाताल लोक की प्रोड्यूसर पर एफआईआर दर्ज कराई।

ये पहली बार नहीं है जब पाताल लोक पर विवाद हुआ हो इससे पहले लोनी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर अनुष्का पर सनातन धर्म की गलत छवि पेश करने का आरोप लगा चुके है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की हैं। नंदकिशोर गुर्जर ने पाताल लोक वेबसीरीज में उनकी एवं अन्य भाजपा नेताओं की फोटो आपराधिक छवि वाले नेता से जोड़ कर प्रयोग करने पर नाराजगी जताई है। साथ ही विधायक ने सीरीज के द्वारा सनातन धर्म की जातियों एवं भारतीय एजेंसियों के गलत चित्रण को राष्ट्रद्रोह बताते हुए लोनी कोतवाली में सीरीज की प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा पर रासुका के तहत मामला दर्ज करने को कहा।

वहीं अनुष्का शर्मा पर एक वकील ने भी विशेष समुदाय के अपमान का आरोप लगाया है। दरअसल, नेशनल लॉयर गिल्ड के सदस्य वकील वीरेन सिंह गुरुंग ने एक लीगल नोटिस भेजा है। 18 मई को भेजे गए इस नोटिस में आरोप है कि सुदीप शर्मा द्वारा लिखी गई इस वेब सीरीज में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल हुआ है, जिससे गोरखा समुदाय का अपमान हुआ है।