newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Aryan Khan Drug Case: आर्यन खान ड्रग्स केस के मुख्य गवाह प्रभाकर की मौत, वकील का दावा- हार्ट अटैक से हुई मौत

Aryan Khan Drug Case: एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित तौर पर जारी ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जो 2 अक्टूबर, 2021 को समुद्र के बीच में गोवा जा रहा था। इस पूरे मामले में आर्यन समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

नई दिल्ली। कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग का वो मामला जिसने सभी को चौंका दिया था उस केस में एनसीबी के पंच गवाह प्रभाकर सेल का कल निधन हो गया है। एजेंसी की मानें तो प्रभाकर सेल के निधन की जानकारी वकील तुषार खंडारे के हवाले से दी गई है। कहा जा रहा है कि बीते दिन शुक्रवार को चेंबूर के माहुल इलाके में आवास पर दिल का दौरा पड़ने से प्रभाकर सेल की मौत हो गई।

Aryan (1)

बता दें, ये वही मामला है जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी आरोपी बनाया गया था। करीब एक महीने की जेल और काफी पूछताछ के बाद उन्हें बेल मिल गई थी। दिल का दौरा पड़ने से जान गवानें वाले प्रभाकर सेल एनसीबी की गवाह किरण गोसावी के अंगरक्षक थे। सेल ने आरोप लगाया था कि गोसावी ने क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये लिए। सेल ने ये भी कहा था, ”मैंने किरण गोसावी के बॉडीगार्ड के तौर पर काम किया था। मैंने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में उनकी मदद की थी।” हालांकि, NCB ने अदालत में अपने हलफनामे में किरण गोसावी के बॉडीगार्ड सेल को “शत्रुतापूर्ण गवाह” के रूप में नामित किया था।

ncb....

आपको बता दें, एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित तौर पर जारी ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया था, जो 2 अक्टूबर, 2021 को समुद्र के बीच में गोवा जा रहा था। इस पूरे मामले में आर्यन समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।