newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर बाबा रामदेव ने कह डाली ये बड़ी बात

दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने का विवाद अभी भी थमा नहीं है। गौर हो कि जेएनयू में हुए विवाद के बाद दीपिका छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं थीं। इस दौरान दीपिका ने वहां घायल छात्रों से मुलाकात भी की थी।

नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने का विवाद अभी भी थमा नहीं है। गौर हो कि जेएनयू में हुए विवाद के बाद दीपिका छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं थीं। इस दौरान दीपिका ने वहां घायल छात्रों से मुलाकात भी की थी। दीपिका का इस तरह जेएनयू प्रदर्शन में जाना कई लोगों को रास नहीं आया। जिसके बाद दीपिका की खूब आलोचना हुई। इतना ही नहीं इस पर कई नेताओं के बयान भी सामने आए और अब योग गुरु बाबा रामदेव भी दीपिका को सलाह दे रहे हैं।

दरअसल बाबा रामदेव इंदौर पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को लेकर उनसे सवाल किया। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने दीपिका पर तंज कसते हुए कहा कि ‘उन्हें राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर सही राय लेने के लिए मुझ जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिए जो उन्हें सही सलाह दे सके’।

बाबा रामदेव ने कहा एक अभिनेत्री के तौर पर कुशलता होना अलग बात है, लेकिन उन्हें सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों की समझ हासिल करने के लिए देश के बारे में और पढ़ना और समझना पडे़गा। बता दें कि दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने को लोग फिल्म प्रमोशन का तरीका बता रहे हैं। कुछ लोग उनकी फिल्म ‘छपाक’ का विरोध भी कर रहे हैं।

दीपिका के लिए छपाक की डायरेक्टर ने कहा

वहीं दूसरी ओर छपाक की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने दीपिका के जेएनयू जाने के फैसले को निजी बताया था। उन्होंने दर्शकों अनुरोध किया कि वे नजरिया बदलें और तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी फिल्म देखें। मेघना ने कहा, ‘हमें निजी और पेशेवर जीवन को अलग करने में सक्षम होना चाहिए। कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है उसे अलग  रखना चाहिए।’