newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ujjain: महाकाल मंदिर के बाहर फिल्म ब्रह्मास्त्र का जमकर विरोध, दर्शन नहीं कर सके आलिया और रणबीर

महाकाल मंदिर के वीआईपी प्रवेश द्वार पर बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। तब पुलिस भी वहां नहीं थी। जैसे ही ब्रह्मास्त्र की प्रोडक्शन टीम पहुंची, जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। उनको काले झंडे भी दिखाए गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। इस पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं से जमकर बहस हुई।

उज्जैन। बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों ने मंगलवार शाम उज्जैन के महाकाल मंदिर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। वे आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का विरोध कर रहे थे। महाकाल मंदिर में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी आने वाले थे। वहां वे दर्शन कर फिल्म की सफलता की प्रार्थना करने वाले थे, लेकिन हंगामे और विरोध को देकते हुए रणबीर और आलिया को बिना दर्शन के ही इंदौर लौट जाना पड़ा। हालांकि, अयान मुखर्जी बाद में ब्रह्मास्त्र की प्रोडक्शन टीम के साथ मंदिर पहुंचे और महाकाल के दर्शन किए। मंगलवार शाम को 7 बजे आलिया और रणबीर को मंदिर आना था। इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैली। देखते ही देखते हिंदूवादी संगठनों के लोग महाकाल मंदिर के बाहर इकट्ठा होने लगे।

महाकाल मंदिर के वीआईपी प्रवेश द्वार पर बजरंग दल समेत तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए। तब पुलिस भी वहां नहीं थी। जैसे ही ब्रह्मास्त्र की प्रोडक्शन टीम पहुंची, जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। उनको काले झंडे भी दिखाए गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की। इस पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं से जमकर बहस हुई। हंगामे की खबर शायद आलिया और रणबीर तक पहुंच गई थी। वे दोनों ऐसे में मंदिर में ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने आए ही नहीं। ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने कहा कि महाकाल के दर्शन कर वो काफी खुश हैं और उनसे फिल्म की सक्सेस के लिए प्रार्थना की है। अयान ने हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन पर चुप्पी साध ली।

BRAHMASTRA

इस मामले में महाकाल थाने में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। उनपर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है। दरअसल, फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले रणबीर कपूर का एक पुराना वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें वे कह रहे है कि उन्हें बीफ खाना पसंद है। ये इंटरव्यू उन्होंने 2011 में दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- मुझे पाया, मटन, बीफ और रेड मीट बहुत पसंद है। इसी वजह से फिल्म का विरोध हिंदू संगठन के लोग कर रहे हैं। हालांकि, रणबीर का कहना है कि ये वीडियो एडिट किया गया है।