BB13: पारस छाबड़ा की बातों से दुखी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने लीक किए पर्सनल व्हाट्सएप मैसेज!
पारस छाबड़ा ने अरहान खान को बताया कि उन्होंने अपने हाथ पर गर्लफ्रेंड का नाम उनकी गर्लफ्रेंड के फ़ोर्स करने के कारण लिखवाया हैं। इसके बाद से आकांक्षा पुरी को सोशल मीडिया पर कई नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं ।
नई दिल्ली। पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें पारस छाबड़ा की बातों से काफी दुख हुआ हैं । इसके बाद उन्होंने पारस छाबड़ा के साथ हुई व्हाट्सएप चैट को लीक दिया हैं। पिछले कुछ दिनों से बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी को लेकर दिए गए अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
स्प्लिट्सविला से फेमस हुए पारस छाबड़ा ने अरहान खान को बताया कि उन्होंने अपने हाथ पर गर्लफ्रेंड का नाम उनकी गर्लफ्रेंड के फ़ोर्स करने के कारण लिखवाया हैं। इसके बाद से आकांक्षा पुरी को सोशल मीडिया पर कई नफरत भरे मैसेज आ रहे हैं । जब से पारस ने शो में यह बयान दिया है। आकांक्षा ही नहीं पारस की मां भी उनके कमेंट्स से बहुत आहत हैं।
इस बारे में आकांक्षा पुरी ने मीडिया को बताया कि, ‘मुझे बहुत सारे नेगेटिव कमेंट्स मिल रहे हैं और लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं और मैं चुप हूं क्योंकि मैं इस रिश्ते को इस खेल से दूर रखना चाहती हूं लेकिन अब पारस ने जो भी कहा है उसने मुझे प्रभावित किया है और मुझे गहरी चोट पहुंचाई है।
हमारा एक सुंदर रिश्ता है और हम हमेशा एक-दूसरे के लिए खड़े रहे हैं । इतना ही नहीं आकांक्षा पुरी ने अपने व्हाट्सएप चैट को भी सार्वजनिक कर दिए है। इसमें पारस ने बिग बॉस के घर में जाने से पहले अपनी वफादारी का वादा किया था।
आकांक्षा पुरी ने आगे कहा, ‘वह मुझे इतना कमजोर दिखा रहा है। मैं पूरी तरह से इसके विपरीत महिला हूं। मैं एक मजबूत और स्वतंत्र महिला हूं और सालों से घर से दूर रह रही हूं। मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या है। मैं केवल उनके बाहर आने और उससे बात करने का इंतजार कर रही हूं लेकिन मेरी जानकारी के अनुसार मुझे लगता है कि वह हमारे संबंधों के बारे में ऐसा इसलिए बोल रहा है ताकि उसके घर के अंदर के रिश्ते वास्तविक दिखें।’
#BiggBoss ne bheja @sidharth_shukla ko mukhya ghar se bahar aur milwaya #ParasChhabra se! Kaunse mod par milenge yeh dono baaki contestants ko? Keep watching #BiggBoss13, tonight at 10:30 PM!
Anytime on @justvoot@vivo_india @AmlaDaburIndia @bharatpeindia @beingsalmankhan #BB13 pic.twitter.com/7QGO59PXSm
— COLORS (@ColorsTV) December 9, 2019