newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वसंत पंचमी से पहले अक्षरा सिंह ने रिलीज की “सरस्वती वंदना”, मधूर आवाज से की अराधना

Akshara Singh new song Saraswati Vandana: इस वंदना को फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-बहुत दिन से इंतजार कर रहा था अक्षरा सिंह के गाने मां सरस्वती का….लेकिन आखिरकार आज गाना आ ही गया। एक अन्य ने लिखा- बहुत अच्छा गाना है ये दुआ आप की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी हो

नई दिल्ली। इस साल देशभर में 2 फरवरी को वसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन लोग मां सरस्वती की आराधना करते हैं और अपनी बृद्धि को बलवान बनाने के लिए ज्ञान से जुड़ी चीजों की पूजा करते हैं। इस मौके पर अक्षरा सिंह ने मां सरस्वती के चरणों में वंदना अर्पित की है,जो बहुत प्यारी है। अक्षरा की आवाज में मां सरस्वती की आराधना को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं और भजन को खूब प्यार कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि वंदना को आप कहां सुन सकते हैं।

मधुर आवाज में गाया गीत

अक्षरा सिंह अपनी आवाज के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस रोमाटिंक सॉन्ग से लेकर भक्ति भरे गाने भी गाती हैं। अब अक्षरा ने अपने इंस्टाग्राम पर सरस्वती वंदना को शेयर किया है, जो उन्हीं की आवाज में हैं। सरस्वती वंदना को आप हरी बोल नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जिसे 2 दिन पहले ही रिलीज किया गया है। गाने में मां सरस्वती की प्यारी-प्यारी फोटोज का कोलार्ज इस्तेमाल किया गया है, इसके लिए कोई अलग से वीडियो शूट नहीं किया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)


यूजर्स कर रहे तारीफ

इस वंदना को फैंस के द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। एक यूजर ने तारीफ कर लिखा-बहुत दिन से इंतजार कर रहा था अक्षरा सिंह के गाने मां सरस्वती का….लेकिन आखिरकार आज गाना आ ही गया। एक अन्य ने लिखा- बहुत अच्छा गाना है ये दुआ आप की जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी हो, कोई भी बुरी नजर ना लगे आप को।  एक अन्य ने लिखा- जय मां सरस्वती जी बहुत सुंदर प्रस्तुति अक्षरा जी। काम की बात करे तो इससे पहले अक्षरा सिंह का नया गाना फरारी भी रिलीज हुआ है जिसपर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। गाने में उर्वशी रोतैला ने अपनी हॉटनेस का तड़का लगाया है।