newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बॉक्स ऑफिस पर बैठा ‘विक्रम वेधा’ का भट्टा, फिल्म की कमाई देख एक्टर्स की हालत हो जाएगी पतली, नहीं छू पाई 50 करोड़ का आंकड़ा भी

फिल्म की रिलीज डेट यानी की शुक्रवार को मात्र 10.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। शनिवार को 12.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई। रविवार को 14.50 करोड़ रुपए की कमाई हुई। तो इस तरह से फिल्म ने पहले तो जैसे तैसे 37 करोड़ का आंकड़ा पार किया। फिर सोमवार को फिल्म ने 5. 50 करोड़ की कमाई की।

नई दिल्ली। 175 करोड़ रुपए के बजट में बनी साउथ की हिंदी रिमेक फिल्म ‘विक्रम वेधा’, जिसमें बतौर स्टार कास्ट सैफ अली खान और ऋतिक रोशन हैं, ने अब तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। दशहरा के मौके पर उम्मीद थी कि लोग फिल्म देखने जाएंगे, लेकिन फिल्म की कमाई ने इस बात की तस्दीक कर दी कि दर्शकों को सैफ– ऋतिक की अदाकारी में तनिक भी दिलचस्पी नहीं है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ना तो पहले वीकेंड में कमाल दिखा पाई और ना अब तक फिल्म की किस्मत चमकी है। कमाई के मामले में फिल्म की दुर्गति का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते है कि शुक्रवार को पांचवें दिन फिल्म की कमाई मात्र 5 करोड़ हुई है, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि फिल्म अपनी दुर्गति की सारी हदों को पार कर चुकी है। अब ऐसी स्थिति में आगामी दिनों मे फिल्म का कैसा प्रदर्शन रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, एक नजर फिल्म के अब तक के प्रदर्शन पर डाल लेते हैं।

तो अब तक ऐसी रही फिल्म की कमाई

फिल्म की रिलीज डेट यानी की शुक्रवार को मात्र 10.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई थी। शनिवार को 12.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई। रविवार को 14.50 करोड़ रुपए की कमाई हुई। तो इस तरह से फिल्म ने पहले तो जैसे तैसे 37 करोड़ का आंकड़ा पार किया। फिर सोमवार को फिल्म ने 5. 50 करोड़ की कमाई की। मंगलवार को 5.75 करोड़ की कमाई हुई। ध्यान रहे कि फिल्म का बजट 175 करोड़ रुपए का रहा है। उम्मीद थी कि पहले वीकेंड में ही 60 करोड़ से अधिक की कमाई हो जाएगी, लेकिन अफसोस इन उम्मीदों पर पानी फिर गया। फिल्म की हालत बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो चुकी है।

जानें कैसी है फिल्म की कहानी

उधर, फिल्म की कहानी की बात करें तो यह राजा विक्रमादित्य बेताल पर आधारित है। बता दें कि पहले इस फिल्म के लिए आमिर और शाहरुख खान को लेने का प्लान था, लेकिन इन दोनों एक्ट्रेस के नामों पर सहमति नहीं बन पाई। बहरहाल, अब आगामी दिनों में कमाई के मोर्चे पर फिल्म का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम