
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 का रिजल्ट लगभग साफ हो चुका है। खबर लिखे जाने तक एनडीए को 298 और इंडिया गठबंधन 225 और अन्य को 20 सीट मिलती दिख रही हैं लेकिन अगर बात बिहार की करें तो बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। फिलहाल नीतीश कुमार किंग मेकर हैं और बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों से मुलाकात का दौर शुरू हो चुका है लेकिन इसी बीच बीजेपी को छोड़ पहली बार निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को बड़ा झटका लगा है। पवन सिंह पहली बार किस्मत आजमाने निकले थे और एक्टर का मोय-मोय हो गया है।
View this post on Instagram
पवन सिंह का बुरा हाल
बिहार की काराकाट सीट से पवन सिंह का बहुत बुरा हाल है। इलेक्शन कमिशन के जारी आंकड़े की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पवन सिंह 52140 वोटों से तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। एक्टर को कुल 95321 वोट मिले हैं। काराकाट सीट से पहले नंबर पर CPI उम्मीदवार राजा राम सिंह हैं, जो लगभग 43975 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर उपेंद्र कुशवाहा हैं,जो NDA उम्मीदवार हैं और राजा सिंह से 50423 वोटों से पीछे चल रहे हैं। पवन सिंह तीसरे नंबर पर है और जीतने के आसार नहीं के बराबर हैं।
View this post on Instagram
आसनसोल सीट को पवन सिंह ने नकारा
बता दें कि पहले खुद बीजेपी ने सामने से पवन सिंह को आसनसोल से टिकट दिया गया था लेकिन पवन सिंह को अपनी पसंदीदा सीट काराकाट से टिकट चाहिए था। काराकाट से बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को उतारा जिसके बाद पवन सिंह की नाराजगी सामने आई है और उन्होंने निर्दलीय लड़ने का फैसला लिया। जिसके बाद पार्टी ने पवन सिंह पर एक्शन लेते हुए पार्टी से बाहर कर दिया लेकिन अगर वो पार्टी की बात मान लेते तो आज हार का मुंह नहीं देखना पड़ता।