newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

33 की उम्र में किसे घर में दबे पांव बुला रही हैं काजल राघवानी, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

Bhojpuri actress Kajal Raghwani shares romantic reel on Instagram: काम की बात करें तो काजल एक नहीं बल्कि एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और काजल फिलहाल होलिका दहन नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।

नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेसेस की बात आती है तो काजल राघवानी का नाम सबसे टॉप पर आता है। एक्ट्रेस की क्यूटनेस और खूबसूरती फैंस का दिल घायल कर देती है। एक्ट्रेस की एक वीडियो लाखों व्यूज लेकर आती है और काजल रोजाना कोई न कोई नया अपडेट जरूर शेयर करती हैं। अब एक्ट्रेस 33 साल की उम्र में किसी को दबे पांव आने के लिए कह रही हैं। यूजर्स का मानना है कि एक्ट्रेस को किसी से प्यार हो गया है। तो ये पूरा माजरा क्या है,ये हम आपको समझाते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


33 की उम्र में काजल की मस्ती

काजल राघवानी सोशल मीडिया क्वीन हैं और हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट करती है। अब एक्ट्रेस बड़े ही प्यार से किसी को घर में दबे पांव आने का न्योता दे रही हैं। कुछ गलत समझे, उससे पहले बता देते हैं कि काजल ने रोमांटिक सॉन्ग दबे पांव अहिया नजरिया बचा के पर रील बनाई है। गाने में काजल बहुत अच्छे से एक्सप्रेशन दे रही हैं और अपने दिल की बात कह रही हैं। फैंस एक्ट्रेस की रील को खूब पसंद कर रहे हैं।एक यूजर ने लिखा- आपके द्वारा समर्पित शानदार गाना मेरी जान। एक दूसरे यूजर ने लिखा- शानदार, आपकी क्यूटनेस हमारी जान ले लेगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajal Sharda🦋 (@kajalraghwani)


कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी काजल

काम की बात करें तो काजल एक नहीं बल्कि एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म बड़की बहू छुटकी बहू का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और काजल फिलहाल होलिका दहन नाम की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा काजल सास नंबरी बहू 10 नंबरी फिल्म में दिख रही हैं, जिसका ट्रेलर 14 मई को रिलीज होने वाला है। फिल्म में सास और बहू की घरेलू लड़ाई देखने को मिलेगी लेकिन उसके लिए आपको 1 दिन का इंतजार करना पड़ेगा।