
नई दिल्ली। भोजपुरी से अपना करियर शुरू कर टीवी पर राज करने वाली अदाकारा मोनालिसा आज अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। एक्ट्रेस फिलहाल इशारा टीवी पर माता की महिला नाम के शो में दिख रही हैं। भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में एक्ट्रेस भले ही बहुत बोल्ड हो लेकिन असल जिंदगी में मोनालिसा बहुत आध्यात्मिक हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर में पूजा रखी थी और अब अपने घर की सबसे पवित्र चीज के दर्शन करा दिए हैं। तो चलिए जानते हैं कि वो चीज़ क्या है।
बोल्ड नहीं धार्मिक हैं मोनालिसा
मोनालिसा सोशल मीडिया की बोल्ड क्वीन है लेकिन असल जिदंगी में बेहद धार्मिक भी हैं। मोनालिसा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बहुत ही प्यारी स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने घर के मंदिर की वीडियो डाली है। वीडियो में मार्बल का मंदिर दिख रहा है, जिसमें मां काली, बाबा भोलेनाथ, माता रानी, भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति रखी है और हर तस्वीर को बड़े ही प्यार से सजाया है। मोनालिसा का मंदिर भी बहुत यूनिक डिजाइन का है। फैंस को भी मोनालिसा के घर का मंदिर बहुत पसंद आ रहा है और वो एक्ट्रेस की खूब तारीफ कर रहे है ।
View this post on Instagram
फैंस को भा गया एक्ट्रेस का अंदाज
इससे पहले मोनालिसा ने पूजा-पाठ की फोटोज शेयर की थी, जिसमें एक्ट्रेस हवन करती दिख रही थीं। इस मौके पर मोनालिसा ने रेड कलर की साड़ी पहनी थी और सिर पर पल्लू ले रखा था। उनके साथ घर के बाकी लोग भी दिख रहे थे। काम की बात करें तो मोनालिसा माता की महिमा नाम सीरियल कर रही हैं और उसमें निगेटिव किरदार निभा रही हैं। सीरियल को सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे देख सकते हैं। फिलहाल मोनालिसा भोजपुरी फिल्मों से दूर हैं और अपना फोकस सीरियल पर दे रही हैं।