newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिग बी ने सोशल मीडिया शेयर किया साल 2020 का मजेदार ग्राफ

बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लेकिन कोरोना संकट के बीच वो लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने साल 2020 की स्थिति को देखते हुए मजेदार ग्राफ शेयर किया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन वैसे तो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। लेकिन कोरोना संकट के बीच वो लोगों को जागरुक करने के लिए पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने साल 2020 की स्थिति को देखते हुए मजेदार ग्राफ शेयर किया है।

amitabh 1

उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने जो ग्राफ शेयर किया है, उसमें इस साल की घटती और बढ़ती जरुरतों मजेदार अंदाज में दिखाया गया है। चूंकि पिछले कुछ महीने कोविड-19 के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के कारण घर पर ही गुजरे हैं। ऐसे में दिनचर्या में प्रयोग होने वाले सामानों की लिस्ट भी बदल गई है।

 

View this post on Instagram

 

…. the most important Graph of 2020 !! ????????

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

अमिताभ बच्चन ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘साल 2020 का सबसे महत्वपूर्ण ग्राफ।’ इस पोस्ट में दिखाया गया है कि पहले हमेशा इस्तेमाल में आने वाली कार का प्रयोग कम हो गया है, इसलिए इसका ग्राफ नीचे नीचे गिर गया है, जबकि स्वेटपैंट्स, टॉयलेट पेपर और इंटरनेट लोग ज्यादा यूज कर रहे हैं। इस समय सबसे ज्यादा डिमांड की बात करें तो वो मास्क है, क्योंकि कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

amitabh 1

हाल ही में बिग बी ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता शेयर कर फैंस को इस संकट की घड़ी में उम्मीद की किरण जलाए रखने और सकारात्मक रहने के लिए प्रेरित किया था।