नई दिल्ली। बिग बॉस के सीजन 19 को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। बिग बॉस को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। कोई कह रहा है कि बिग बॉस सीजन के 19 पाँच महीनों तक चलेगा तो कोई कह रहा कि सलमान ख़ान होस्ट नहीं होंगे। इतना ही नहीं बिग बॉस के नए सीजन को लेकर कंटेस्टेंट के भी अनुमान लगाए जा रहे हैं। इन सब के बीच हम बिग बॉस 19 से जुड़ी कुछ एक्सक्लूसिव जानकारियां लेकर आए हैं। तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से।
इस दिन से शुरू होगा बिग बॉस:
बिग बॉस के नए सीजन यानी सीजन 19 के टेलीकास्ट को लेकर अभी कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आई है लेकिन कीच क्लोज सोर्स की माने तो इस बार का बिग बॉस अक्टूबर से नहीं बल्कि अगस्त से ही शुरू होने जा रहा है। इन सूत्रों की माने तो बिग बॉस सीजन 19 अगस्त लास्ट वीक यानी 29 या 30 अगस्त से टेलीकास्ट किया जा सकता है।
बिग बॉस फैंस के लिए एक और अच्छी खबर ये है कि सलमान ख़ान ही बिग बॉस के इस नए सीजन के होस्ट होंगे। सूत्रों की माने तो सलमान ख़ान ने बिग बॉस का प्रोमो भी शूट कर लिया है। हालांकि शो पाँच महीने चलेगा इस बात की कोई पुष्टि नहीं की गई है।
कौन होंगे कंटेस्टेंट?
बिग बॉस सीजन 19 में आने वाले वाले कंटेस्टेंट को लेकर काफ़ी अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि इस बार बिग बॉस के लिए राम कपूर, गौतमी कपूर, रेबल किड यानी अपूर्व मुखीजा, पूरब झा, मिस्टर फैजू और मुनमुन दत्ता जैसे टीवी और इंटरनेट की दुनिया के नामचीन चेहरों को अप्रोच किया गया है। लेकिन फिलहाल इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और सूत्रों की माने तो बिग बॉस सीजन 19 के कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट प्रीमियर से एक हफ्ते जारी की जाएगी।