लोनी से भाजपा विधायक ने अभिनेता आमिर खान के खिलाफ दर्ज कराया मामला, जानिए क्यों?

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग में बिजी है। जिसके चलते बुधवार को एक्टर गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका सिटी (Tronica City) स्थित रूपा फैक्ट्री में फिल्म की शूटिंग करने आए थे।

Avatar Written by: October 29, 2020 8:09 pm
aamir khan

गाजियाबाद। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) की शूटिंग में बिजी है। जिसके चलते बुधवार को एक्टर गाजियाबाद (Ghaziabad) के ट्रोनिका सिटी (Tronica City) स्थित रूपा फैक्ट्री में फिल्म की शूटिंग करने आए थे। जिस पर अब काफी बवाल खड़ा हो गया है।

amir khan

लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आमिर खान के खिलाफ दर्ज कराया मामला

जिसके बाद ट्रोनिका सिटी में फिल्म शूटिंग पर आए आमिर खान के खिलाफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रोनिका सिटी थाने में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने शिकायत में लिखा कि अभिनेता आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी आए थे, इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया और भारी भीड़ में शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया। इसी के साथ उन्होंने आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

aamir khan

कोरोना गाइडलाइन्स का किया उल्लंघन

आपको बता दें कि आमिर के आने की जानकारी मिलने पर वहां उनके फैंस इक्कठे हो गए और शूटिंग पूरी होने पर आमिर ने अपने फैंस के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं थीं। जो बाद में विवाद की असली वजह बनीं। दरअसल, इन तस्वीरें में आमिर ने मास्क नहीं लगाया था। जैसे ही कैप्शन के साथ ये फोटो इंटरनेट पर पोस्ट हुई, तो इसपर विरोध शुरू हो गया।