BJP सांसद सनी देओल को मिलेगी Y श्रेणी की सुरक्षा, जानिए उनके इर्द-गिर्द तैनात होंगे कितने जवान

पंजाब (Punjab) के गुरदासपुर (Gurdaspur) से भारतीय जनता पार्टी (BJP MP) के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) को गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा घेरा दिया गया है। सनी देओल को यह सुरक्षा उनकी जान के खतरे को देखते हुए दी गई है। आपको बता दें कि सनी दोओल पाकिस्तान और भारत की सीमा के पास स्थित पंजाब के गुरदासपुर शहर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वह कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराकर संसद तक पहुंचे थे।

Avatar Written by: December 16, 2020 1:37 pm

नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल को गृह मंत्रालय की तरफ से सुरक्षा घेरा दिया गया है। सनी देओल को यह सुरक्षा उनकी जान के खतरे को देखते हुए दी गई है। आपको बता दें कि सनी दोओल पाकिस्तान और भारत की सीमा के पास स्थित पंजाब के गुरदासपुर शहर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे और वह कांग्रेस के सुनील जाखड़ को हराकर संसद तक पहुंचे थे। भारत में किसान आंदोलन जारी है और इस सब के बीच सनी देओल की चुप्पी पर कई सवाल खड़े हुए थे। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह अपने देश के किसान और सरकार के साथ खड़े हैं।

sunny deol

अब सनी देओल की सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों के 11 जवान और 2 पीएसओ तैनात रहेंगे। सनी देओल को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की बात गृह मंत्रालय की तरफ से तब आई है जब आईबी की रिपोर्ट में उनपर हमले की सूचना दी गई है और सनी देओल को लेकर लगातार धमकी आ रही है।

सनी देओल ने किसान के तीन सप्ताह से ज्यादा समय से दिल्ली की सीमा पर चल रहे आंदोलन को लेकर बयान जारी करते हुए कहा था उनकी पार्टी की सरकार हमेशा किसानों के हक में फैसला लेती है, ऐसे में उनकी सरकार हमेशा किसानों की बात सुनने को तैयार है और वो किसानों के साथ हैं।

आपको बता दें कि सरकार की तरफ से मिलने वाले सुरक्षा घेरे कई कैटेगरी के होते हैं। इनमें से एक्स श्रेणी, वाई श्रेणी, वाई प्लस श्रेणी, जेड श्रेणी और जेड प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा होता है। सनी देओल को इसमें से वाई श्रेणी का सुरक्षा घेरा गृह मंत्रालय की तरफ से दिया गया है।

Sunny Deol

वहीं सनी देओल के पिता धर्मेंद्र ने भी किसानों के आंदोलन को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि किसान कड़ाके की ठंढ में सड़क पर बैठे हैं ऐसे में सरकार को जल्दी ही बातचीत कर कोई हल निकालना चाहिए।

कोरोना की चपेट में आए थे अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल, खुद ट्वीट कर दी जानकारी
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस के कारण मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं अब बॉलीवुड अभिनेता और गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद सनी देओल (Sunny Deol) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी अभिनेता सनी देओल ने ट्विटर के माध्यम से दी है। आपको बता दें कि इससे पहले कई बॉलीवुड सेलेब्स कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं।

Sunny Deol

उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।

हाल ही में अभिनेता सनी देओल की कंधे की सर्जरी हई है और वो मनाली छुट्टी बिताने आये थे। पिछले कुछ दिनों से वो कुल्लू जिले के एक फार्म हाउस में समय बिता रहे थे।

बता दें कि सनी देओल ने हाल ही में फिल्म ‘अपने’ के सीक्वल का ऐलान किया है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बाबाजी के आशीर्वाद और आपके प्यार की वजह से आज हम वापस एक साथ नजर आएंगे। खुशनसीब हूं कि पापा, भाई और बेटे के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। फिल्म अपने-2 दिवाली 2021 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’