newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कंगना रनौत के ऑफिस पर BMC ने शुरू की कार्रवाई, ऑफिस गिराने का नोटिस किया था जारी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच शुरू हुआ विवाद अब एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस (Mumbai Office) तोड़ने तक पहुंच गया है।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के बीच शुरू हुआ विवाद अब एक्ट्रेस के मुंबई स्थित ऑफिस (Mumbai Office) तोड़ने तक पहुंच गया है। दूसरी तरफ कंगना मुंबई पहुंचने वाली हैं।

kangana sanjay raut

बीएमसी ने कंगना के ऑफिस को लेकर नया नोटिस जारी किया, जिसमें कंगना के ऑफिस को गिराने को बात कही गई। इस पर कंगना की वकील कब रफ से 7 दिन की मोहलत मांगी गई थी। लेकिन बीएमसी ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है और कंगना के ऑफिस को गिराने का काम शुरू कर दिए है।

kangana ranaut

बीएमसी के कर्मचारी कंगना के ऑफिस के बाहर हथौड़े और कूदाल लेकर पहुंचे। जेसीबी मशीन भी वहां पहुंची हैं। बीएमसी के कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। कंगना के ऑफिस के बाहर ह्यूमन चेन बनाकर पुलिस वाले खड़े हैं।

वहीं, बीएमसी के इस कदम पर कंगना ने ट्वीट कर कहा, ”मणिकर्णिका फिल्मीज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।”

दूसरे ट्वीट में कंगना ने बीएमसी की तोड़फोड़ की तस्वीरों को शेयर किया है और कैप्शन में पाकिस्तान लिखा है।