अरुण जेटली के निधन पर बॉलीवुड के दिग्गजों ने जताया शोक, कहा- एक और महान नेता खो दिया हमने
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने ट्वीट कर पुराना वक्त याद किया और लिखा, “श्री अरुण जेटली जी से पहली दफा करीब 20 साल पहले मिला था और तभी से उनकी तारीफें सुनता रहा हूं। उनका जाना देश के लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्हें बहुत याद किया जाएगा।
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को दिल्ली के AIIMS अस्पताल में निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। जेटली को पिछले 9 अगस्त को सांस की तकलीफ और कुछ परेशानी की वजह से एम्स में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद से पूरे देश में उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए दुआओं का दौर चलता रहा लेकिन जेटली की हालत में सुधार नहीं दिखाई दी। तमाम दिग्गज उनका हालचाल जानने एम्स पहुंचे और उनके स्वस्थ्य होने की कामना की। लेकिन जेटली जिंदगी और मौत की जंग में जिंदगी से हार गए और आज एम्स में बारह बजकर सात मिनट में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।
उनके निधन की खबर आने के बाद ना केवल राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है बल्कि बॉलीवुड के गलियों तक इस बड़े दिग्गज को खो देने का काफी गम है।
तमाम बॉलीवुड के दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार को सांत्वना दी है। एक्टर रितेश देशमुख ने जेटली की एक तस्वीर शेयर की है और अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।
Deeply saddened by the passing away of Shri #ArunJaitley ji… deepest condolences to the family & loved ones. 🙏🏽 pic.twitter.com/hhxcbj9C03
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) August 24, 2019
रितेश ने लिखा, “अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर मन बहुत ज्यादा दुखी है। उनके परिवार और उनकी सभी प्रियजनों को मेरी सांत्वना।” एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने लिखा, “हमारे देश ने एक और महान नेता खो दिया है। रेस्ट इन पावर मास्टर, ओम शांति.”
Our nation loses another Great leader !! Rest in Power Master.
Om Shanti.#ArunJaitley #OmShanti— Koena Mitra (@koenamitra) August 24, 2019
एक्टर सनी देओल ने लिखा, “देश ने एक और महान नेता खो दिया है। हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं।” बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से इसी महीने 6 अगस्त को निधन हो गया था।
Nation loses another great leader.Our thoughts and prayers are with his family.#ArunJaitley pic.twitter.com/RXGw1bWDLP
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 24, 2019
दिल्ली एम्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वे बेहद दुख के साथ सूचित कर रहे हैं कि 24 अगस्त को 12 बजकर 7 मिनट पर माननीय सांसद अरुण जेटली अब हमारे बीच में नहीं रहे।
वहीं दूसरी ओर जेटली के निधन पर गुल पनाग ने लिखा, “जेटली के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी बातें रखने की कला की मुरीद हूं, और वो तरीका जैसे वह अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू रखा करते थे और कानूनी मामलों में उनकी मास्टरी।”
Saddened to hear about #ArunJaitley .
Always looked up to him for his eloquence. And the manner in which he articulated his point of view and his mastery of all things legal.
A loss for the country. May the Almighty give his family strength to bear this untimely loss 🙏— Gul Panag (@GulPanag) August 24, 2019
गुल पनाग ने लिखा, “देश के लिए एक नुकसान। ईश्वर उनके परिवार को इस बेमौके हुए नुकसान के लिए शक्ति दे।” संगीतकार अदनान सामी ने ट्वीट किया, “अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। वह बहुत दलालू व्यक्ति थे, रेस्ट इन पीस।”
Saddened to learn the news of Arun Jaitley ji’s passing away. He was a very kind soul.
Rest in Peace.🙏 #ArunJaitley— Adnan Sami (@AdnanSamiLive) August 24, 2019
दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर ने ट्वीट कर पुराना वक्त याद किया और लिखा, “श्री अरुण जेटली जी से पहली दफा करीब 20 साल पहले मिला था और तभी से उनकी तारीफें सुनता रहा हूं। उनका जाना देश के लिए एक बड़ा नुकसान है। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। उनके परिवार को दिल से मेरी सांत्वना।”