newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood Drugs Case : एनसीबी ऑफिस पहुंची दीपिका पादुकोण, शुरू हुई पूछताछ

Bollywood Drugs Case : शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह(Rakul Preeti Singh) से पूछताछ हुई थी। खबरों की मानें तो रकुलप्रीत ने सारा इल्जाम रिया चक्रवर्ती(Rhea Chakraborty) के सिर पर लगाया है। वहीं धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद से 20 घंटे से ज्यादा वक्त से पूछताछ हो रही है। उन्हें शुक्रवार रात को हिरासत में लिया गया था।

नई दिल्ली। आज बॉलिवुड ड्रग केस में फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एनसीबी ऑफिस पहुंची हैं। उनसे केपीएस मल्होत्रा की लीडरशिप में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। इसके अलावा 10.30 बजे सारा अली खान और श्रद्धा कपूर को भी पहुंचना है। शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह से पूछताछ हुई थी। खबरों की मानें तो रकुलप्रीत ने सारा इल्जाम रिया चक्रवर्ती के सिर पर लगाया है। वहीं धर्मा प्रोडक्शन के क्षितिज प्रसाद से 20 घंटे से ज्यादा वक्त से पूछताछ हो रही है। उन्हें शुक्रवार रात को हिरासत में लिया गया था। बता दें कि दीपिका के अलावा श्रद्धा कपूर भी NCB के सवालों का सामना करने के लिए NCB ऑफिस के लिए निकल चुकी हैं। उन्हें 10.30 बजे तक एनसीबी गेस्ट हाउस पहुंचना है। बता दें कि दीपिका की मैनेजर करिश्मा से एनसीबी फिर पूछताछ करेगी। करिश्मा NCB गेस्ट हाउस के लिए निकल गई हैं।

रिपोर्ट्स मुताबिक आज करिश्मा और दीपिका पादुकोण को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा ने चैट की बात क़ुबूल की है, लेकिन ड्रग्स पर गोल-मोल जवाब दे रही हैं। करिश्मा को शुक्रवार को रकुलप्रीत के सामने बिठाकर भी पूछताछ की गई थी।

Deepika Padukone, Sara Ali Khan, Shradhha Kapoor

दरअसल दीपिका और उनकी मैनेजर करिश्मा के साथ कुछ चैट्स सामने आए थे। इसी को लेकर NCB दीपिका और करिश्मा को लेकर पूछताछ करेगी। दीपिका और करिश्मा के बीच जो ड्रग्स चैट हुई थी वो वायरल हो गई थी। इस व्हाट्सएप चैट में दीपिका की ड्रग्स पर बातचीत सामने आई थी। खबरें हैं कि जिस व्हाट्सएप ग्रुप में दीपिका और करिश्मा बातें कर रही थी, दीपिका उस ग्रुप की ऐडमिन थीं।

deepika ranveer

इसके अलावा बीते दिनों हुई पूछताछ में क्षितिज प्रसाद ने कई ऐसे लोगों के नाम लिए हैं, जिनमें कई बॉलीवुड सितारें भी शामिल हैं। शुक्रवार को रकुलप्रीत सिंह ने भी पूछताछ में क्षितिज प्रसाद का नाम लिया था। रकुल ने NCB को बताया है कि क्षितिज कई लोगों को ड्रग्स मुहैया करवाता है। क्षितिज प्रसाद के हिरासत में लिए जाने के बाद करण जौहर की तरफ से स्टेटमेंट जारी किया जा चुका है कि 28 जुलाई, 2019 को उनके यहां जो पार्टी थी उसमें नारकोटिक्स ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया गया। करण ने लिखा है कि न वह ड्रग्स लेते हैं न इसे प्रमोट करते हैं।