Queen Elizabeth II Death: बॉलीवुड स्टार्स ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया शोक, कहा- एक युग का अंत हुआ

Queen Elizabeth II Death: महारानी के निधन के बाद दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इससे अछूता नहीं रहा है। महारानी के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है

Avatar Written by: September 9, 2022 11:08 am

नई दिल्ली। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो चुका है। महारानी काफी समय से बीमार चल रही थी जिसके बाद कल महारानी एलिजाबेथ II ने 96 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। महारानी के निधन के बाद दुनियाभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक इससे अछूता नहीं रहा है। महारानी के निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने शोक जताया है। नीतू कपूर, सुष्मिता सेन,करीना कपूर खान, शिल्पा शेट्टी और रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है।

Queen Elizabeth II Death

बॉलीवुड स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि

सुष्मिता सेन ने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- क्या अविश्वसनीय और सच्चाई में मनाया गया जीवन !!! वह रंगों से प्यार करती थी और एक ही जीवन में उसके हर रंग को जिया करती थी… रानी का अवतार !! रेस्ट इन पीस महारानी एलिजाबेथ। रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा-एक युग का अंत!! कठिन समय में उसने कभी भी अपनी गरिमा को टूटने नहीं दिया। आज वास्तव में एक दुखद दिन है, ब्रिटेन के परिवार और लोगों के प्रति संवेदना। वहीं करीना कपूर खान ने महारानी एलिजाबेथ की जवानी की कुछ फोटोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं।

 25 साल की उम्र में संभाली गद्दी

वहीं शिल्पा शेट्टी ने भी महारानी एलिजाबेथ को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने महारानी एलिजाबेथ के साथ अपनी एक मुलाकात की फोटो शेयर कर लिखा- रेस्ट इन पीस महारानी एलिजाबेथ। मॉडल और क्रिकेटर हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा ने लिखा-एक बहुत ही दुखद दिन .. यह वास्तव में एक युग का अंत है .. क्या जीवन और क्या महिला थी वो…देश को पूरी ईमानदारी और साहस के साथ नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद।#RIPQueenएलिजाबेथ। गौरतलब है कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने ब्रिटेन की बागडोर को काफी लंबे समय तक संभाले रखा। उन्होंने लगभग 70 सालों तक ब्रिटेन पर राज किया। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय सबसे उम्रदराज और लंबे समय तक शासन करने वाली महिलाओं में शुमार हैं। उन्होंने पहली बार 1952 में गद्दी संभाली थी जब उनकी उम्र 25 साल की थी।