newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग में पीएम मोदी ने अब जनता से मांगे 9 मिनट, तो बॉलीवुड से आया ये रिएक्शन

वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से जंग में देश को एकजुट करने के लिए रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीया जलाने की अपील की है। पीएम मोदी की इस पहल को बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना के चलते देश में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से जंग में देश को एकजुट करने के लिए रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए मोमबत्ती या दीया जलाने की अपील की है। पीएम मोदी की इस पहल को बॉलीवुड सेलेब्स का सपोर्ट मिल रहा है।

PM Narendra Modi

प्रसून जोशी, विवेक अग्निहोत्री, वीर दास, तापसी पन्नू, रंगोली चंदे समेत कई सितारों ने पीएम की पहल का समर्थन किया है। तापसी पन्नू ने ट्वीट कर लिखा- नया टास्क. Yay yay yayy !!!

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने लिखा- इससे पहले कि पागल लोग पीएम को ट्रोल करना शुरू करें, मैं ये कहना चाहता हूं कि पीएम मोदी भारत के बेस्ट लीडर हैं।  वे जानते हैं कैसे भारतीयों को इमोशनली और स्प्रिचुअली लीड करना है। इसके अलावा और कोई दूसरा तरीका नहीं है।

संगीतकार प्रसून जोशी ने ट्वीट किया, हमारे प्रधानमंत्री जी ने कोरोना के अंधेरे से लड़ने के लिए हमसे पांच अप्रैल को नौ बजे नौ मिनट के लिए साथ आने का आग्रह किया है, हमें ये करना है और जुड़ कर प्रकाश बनना है। अपनी ये कविता इसी भावना को समर्पित करता हूं।

कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा- दीया जलाना एक बहुत अच्छा संकेत है, दीया एक ऐसा औरा क्रिएट करता है जो बहुत शांत और प्रभावी है। एक दूसरे को हमारे समर्थन को दिखाने के लिए ऐसा करते हैं, मुझे इससे प्यार है जिस तरीके से पीएम मोदी जी हमारी भावनात्मक जरूरतों पर भी ध्यान देते हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन पीएम मोदी ने देशवासियों के कोरोना योद्धों का शुक्रिया करने के लिए ताली या थाली बजाने को कहा था। इस पहल को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी बढ़ चढ़कर सपोर्ट किया था।