newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boycott Bollywood: सुनील शेट्टी के बाद बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से परेशान हुए “सिने-फेडरेशन” वाले, सरकार से लगा रहे हैं गुहार

Boycott Bollywood: हाल ही में बॉलीवुड के महान एक्टर सुनील शेट्टी ने चल रहे बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी, अब वेस्टर्न इण्डिया सिने फेडरेशन की तरफ ने भी बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से परेशान होकर सरकार से गुहार लगाई है।

नई दिल्ली। बॉयकॉट बॉलीवुड, आज के दौर में एक ऐसा यंत्र बनकर उभरा है जिसने तमाम फिल्मों का भविष्य खराब कर दिया। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षाबंधन इसी का उदाहरण हैं जिन्हें देखने के लिए दर्शक सिनेमाघर नहीं गए। बॉयकॉट बॉलीवुड कई फिल्मों को लेकर चला और तमाम फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2022 में बेकार रहा। बॉलीवुड अब तक के इतिहास में साल 2022 में जिस तरह रहा वो सबसे ही खराब समय था। ऐसे में अब कलाकारों और फिल्म वालों को इस बॉयकॉट ट्रेंड से अब समस्या होने लगी है। हाल ही में बॉलीवुड के महान एक्टर सुनील शेट्टी ने चल रहे बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी, अब वेस्टर्न इण्डिया सिने फेडरेशन की तरफ ने भी बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड से परेशान होकर सरकार से गुहार लगाई है।

फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इण्डिया सिने एम्प्लोयी यानी एफडब्लूआईसीई (FWICE) ने एक स्टेटमेंट में कहा है, “हाल ही में चल रहा बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड फिल्म निर्माताओं और फिल्म में काम करने वाले बहुत से कलाकरों को परेशान कर रहा है। ये फिल्म में काम करने वाले सभी कारीगरों, टेक्नीशियन और लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि उनकी रोटी का सहारा यही है।”

इस फेडरेशन ने अपने स्टेटमेंट में कहा है, “एक फिल्म जुनून और सफलता के सपनों के साथ बनाई जाती है। लेकिन कुछ लोग जो एंटी बॉलीवुड हैं वो ऐसा ट्रेंड चला रहे हैं वो बॉलीवुड से नफरत करते हैं और उसे बदनाम करने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग सिनेमाघर में जाकर तोड़-फोड़ करते हैं। कुछ लोग कलाकारों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। सिनेमाघर में घुसकर कुछ लोग, दर्शकों को धमका रहे हैं, उन्हें सिनेमाघर खाली करने को कह रहे हैं।”

एफडब्लूआईसीई ने कहा कि “अगर किसी को फिल्म से आपत्ति है तो सेंसर बोर्ड में जाकर अपनी बात रख सकता है। हम इस बॉयकॉट ट्रेंड की निंदा करते हैं, क्योंकि ये उन फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं जो पहले ही सेंसर बोर्ड से प्रमाणित हो चुकी है। किसी फिल्म का प्रमाणित होना अपने आप में एक उपलब्धि है, क्योंकि फिल्म और फिल्म निर्माता प्रमाणन की पूरी प्रक्रिया से गुजर चुके हैं। इसलिए अगर किसी को समस्या है तो उसे सेंसर बोर्ड से शिकायत करनी चाहिए ऐसे आंख मूंदकर फिल्म का बहिष्कार करना सही नहीं है।”

आगे एफडब्लूआईसीई ने कहा कि वो इसकी कड़ी निंदा करते हैं और साथ ही उन निर्माताओं के साथ खड़े हैं, जो मेहनत से फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में एफडब्लूआईसीई ने सरकार से गुजारिश की है वो इस बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड हस्तक्षेप करे जिससे कि इस बॉयकॉट ट्रेंड को रोका जा सके। इससे पहले सुनील शेट्टी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया था कि वो इस बॉयकॉट ट्रेंड में हस्तक्षेप करें और प्रधानमंत्री से भी कहें कि वो भी इसमें हस्तक्षेप करके, इसे रोकने का प्रयास करें।