CBI की टीम सुशांत सिंह राजपूत के पिता, बहन और जीजा का बयान दर्ज करने फरीदाबाद पहुंची

इस मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच कर रही है। सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम सुशांत के परिवार का बयान दर्ज करेगी।

Avatar Written by: August 10, 2020 8:14 pm
sushant FI

नई दिल्ली। हरियाणा के फरीदाबाद में रहने वाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन रानी सिंह के घर सीबीआई की एक टीम पहुंची है। केंद्रीय जांच एजेंसी सुशांत के पिता के.के सिंह, उनकी बहन रानी सिंह और जीजा फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर ओ.पी सिंह से पूछताछ करने पहुंची है। सूत्रों के अनुसार सुशांत की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई इन सभी लोगों के बयान दर्ज करेगी।

Sushant Singh

इस मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच कर रही है। सीबीआई के एडिशनल एसपी अनिल कुमार यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम सुशांत के परिवार का बयान दर्ज करेगी।

Manohar Lal Khattar With Sushant Singh Father & Sister

इससे पहले शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सुशांत सिंह राजपूत के पिता के.के सिंह और उनकी बहन रानी सिंह से मुलाकात की थी। बीते शनिवार को सीएम खट्टर ने फरीदाबाद में रानी सिंह के घर जाकर परिवार से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री खट्टर ने परिवार को आश्वस्त किया कि सीबीआई की जांच से उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा। के.के सिंह इन दिनों अपनी बेटी रानी सिंह और आईपीएस दामाद के घर फरीदाबाद में रह रहे हैं।

sushant singh rajput

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव बीते 14 जून को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके फ्लैट में मिला था। पिछले महीने पिता के.के सिंह ने पटना के राजीवनगर थाने में अभिनेत्री और सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद पटना पुलिस की एक टीम मामले की जांच के लिए मुंबई गई थी।

Sushant Singh Rajput

पिछले हफ्ते गुरुवार को केंद्र ने बिहार सरकार के अनुरोध पर यह मामला सीबीआई को सौंप दिया था। जिसके बाद अब केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले की जांच में जुट गई है।