newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dia ki Shaadi: दीया मिर्जा आज वैभव रेखी संग लेंगी सात फेरे, 11 साल का रिश्ता तोड़ करेंगी नई शुरुआत

Dia ki Shaadi: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हां, साल 2002 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली दीया आज मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) संग सात फेरे लेने वाली हैं।

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। जी हां, साल 2002 में फिल्म ‘रहना है तेरे दिल’ से बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाली दीया आज मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) संग सात फेरे लेने वाली हैं। मुंबई में आज से उनकी शादी (Dia ki Shaadi) की रस्में शुरू हो गई हैं।

dia4

प्राइवेट सेरेमनी में होगी शादी

39 वर्षीय दीया मिर्जा सिंपल वेडिंग करेंगी। जिसमें परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। ये शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी। दीया और वैभव की दोस्ती लॉकडाउन के दौरान बढ़ी और दोनों ने काफी समय एक दूसरे के साथ बिताया। दीया की शादी की खबर अचानक सुनकर उनके फैंस भी हैरान हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयां भी मिल रही हैं। दीया के लव वन की बात करें तो, वैभव मुंबई के बिजनसमैन हैं। वो बांद्रा के पाली हिल में रहते हैं।

दीया-वैभव की दूसरी शादी

आपको बता दें कि दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है। उनका पहली शादी साहिस संघा से हुई थी। दोनों ने काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था, जिसके बाद शादी के बंधन में बंधे थे। लेकिन सब कुछ ठीक न होने पर दीया ने साल 2019 में साहिल से अलग होने का फैसला लिया और इसकी घोषणा की और साथ ही उन्होने बताया कि अब वे इस रिश्ते से आगे निकल चुकी हैं। बता दें कि दोनों की शादी 5 साल तक चली। दीया ने साहित से होने वाली पोस्ट में लिखा था कि दोनों ने 11 साल पुराने अपने रिश्ते को खत्म करने‌ का फैसला किया है मगर दोनों के बीच किसी तरह की कड़वाहट नहीं है और इस जुड़ाव के लिए वे साहिल की शुक्रगुजार हैं। तो वहीं, वैभव रेखी की भी ये दूसरी शादी है। वो जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। उनकी एक बेटी भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)

साल 2000 में जीता था मिस एशिया पैसिफिक का खिताब

दीया के करियर की बात करें तो उन्होंने 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। वो एक मल्टीमीडिया कंपनी में काम करती थीं। कॉलेज के दिनों से ही दीया को कई बड़ी कंपनियों के लिए मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे। साल 2000 में दीया ने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था।

साल 2001 में रखा था बॉलीवुड में कदम

जिसके बाद बॉलीवुड में उनके लिए दरवाजे खुल गए। साल 2001 में उन्होंने फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ की। जिसके बाद उन्होंने तहजीब, कोई मेरे दिल में है, लगे रहो मुन्ना भाई और थप्पड़ में काम किया। आपको बता दें कि फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ के गाने काफी पसंद किए गए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dia Mirza (@diamirzaofficial)