newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Akshay Kumar On Raksha Bnadhan: क्या अक्षय कुमार ने खुद रक्षाबंधन फिल्म को न देखने की अपील किया, Kareena Kapoor के बाद अब अक्षय ने बोले तीखे बोल

Akshay Kumar On Raksha Bnadhan: क्या अक्षय कुमार ने खुद रक्षाबंधन फिल्म को न देखने की अपील किया, Kareena Kapoor के बाद अब अक्षय ने बोले तीखे बोल आपको बता दें कुछ समय पहले करीना कपूर ने बड़े ही बेबाक होकर बोला था की “अगर किसी की फिल्म लोगों को पसंद नहीं आ रही है तो क्यों देखते हो, न देखा करो।” इसी सिलसिले में अक्षय कुमार ने क्या कुछ कहा है वो जानने का प्रयास करेंगे।

नई दिल्ली। 11 अगस्त को दो बड़ी फिल्म थिएटर में रिलीज़ हो रही है। एक फिल्म है आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और दूसरी फिल्म है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की रक्षाबंधन (Raksha Bandhan)। इन दोनों ही फिल्म का दर्शक लगातर विरोध कर रहे थे। हालंकि आमिर खान की फिल्म का तो लगातर विरोध(#boycottlaalsinghchaddha) हो रहा है। जहां अक्षय कुमार की फिल्म का कुछ दिन तक विवाद थमता हुआ दिखा था वहीं अब अक्षय कुमार ने ऐसी विवादित बात बोल दी है की फिर से उनकी फिल्म को बहिष्कार करने का मन जनता बना सकती है। आपको बता दें कुछ समय पहले करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने बड़े ही बेबाक होकर बोला था की “अगर किसी की फिल्म लोगों को पसंद नहीं आ रही है तो क्यों देखते हो, न देखा करो।” इसी सिलसिले में अक्षय कुमार ने क्या कुछ कहा है वो जानने का प्रयास करेंगे।

11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म रक्षाबंधन को लेकर इस समय अक्षय कुमार जगह-जगह प्रमोशन करते नज़र आ रहे हैं। जहां उन्होंने कुछ दिन पहले सभी फिल्मों को सपोर्ट करने को कहा था और ये प्रार्थना की थी किसी भी फिल्म को बॉयकॉट न किया जाये बल्कि सभी फिल्म सिनेमा में अच्छा पैसा कमाएं। इस बार अक्षय ने कुछ ऐसा कह दिया है जो उन्होंने विवादों में डाल सकता है। अक्षय भी इस बार करीना की भाषा बोलते नज़र आ रहे हैं। पहले उन्होंने ट्रेंड कर रहे #boycottrakshabandhan को नज़रअंदाज़ किया उसके बाद उन्होंने ऐसी बात बोल दी है की वो दर्शकों के निशाने पर हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा है,”अगर आपको फिल्म देखने का मन नहीं है, तो न देखें। यह एक स्वतंत्र देश है और फिल्म आने वाली है, इसलिए अगर कोई इसे देखना चाहता है या नहीं देखना चाहता है, तो यह उसके ऊपर है। मैं आपको बताना चाहूंगा, चाहे वह कोई भी उद्योग हो, चाहे वह कपड़ा उद्योग हो, फिल्म उद्योग हो या कुछ और, ये सभी उद्योग अर्थव्यवस्था की मदद करते हैं। लेकिन इसमें इन फिल्मों का बहिष्कार करने जैसी बातें करने का कोई मतलब नहीं है।”

आगे उन्होंने लोगों से इस तरह के ट्रेंड में शामिल न होने की अपील की। उन्होंने कहा “हम अपने देश को सबसे बड़ा और महान बनाने की कगार पर हैं। इसलिए मैं बस उनसे अनुरोध करूंगा कि इसमें न आएं और मैं आपसे (रिपोर्टर) से भी अनुरोध करूंगा कि आप भी इस सब में न पड़ें। यह हमारे देश के लिए बेहतर होगा।” यहां पर सवाल यह उठता है क्या जो फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे हैं वो भारत के नहीं हैं ? क्या जिन लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं उस पर माफ़ी भी नहीं  मांगी जा सकती। क्या इन अभिनेताओं के सिर पर अहंकार इस तरह चढ़ गया है की वो आसानी से कह देते हैं मेरी फिल्म देखने न जाओ ? ये कलाकार इतनी बेबाकी से तभी बोल पाते हैं क्योंकि उन्हें पता है उनकी जेब तो भर ही जाएगी चाहे लोग फिल्म देखने के लिए जाएं या न जाएं।