newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#Emergency: निर्देशक Ram Gopal Varma ने कहा- Indira Gandhi का अभिनय Kangana Ranaut जैसा है

#Emergency: निर्देशक Ram Gopal Varma ने कहा- Indira Gandhi का अभिनय Kangana Ranaut जैसा है ऐसी तुलना देख कंगना रनौत ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद सर, यह आश्वस्त करने वाला है कि मैंने इस फिल्म के लिए खुद को कास्ट किया।”

नई दिल्ली। कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्म इमरजेंसी (Emergency) से एक बार फिर दर्शकों के दिल को लुभाना चाहती हैं। खुद के डायरेक्शन के तहत बनी फिल्म इमरजेंसी में वो भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) का रोल निभा रही हैं। फिल्म के द्वारा वो (Kangana Ranaut) मुख्यतः आपातकाल (Emergency) का समय और ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) को दिखाना चाहती हैं। जिसमें वर्ष 1975-1977 के घटनाक्रम को दिखाया जाएगा। कंगना रनौत की फिल्म का जब फर्स्ट लुक रिवील हुआ था तब सभी ने उनकी खूब तारीफ की थी इसके अलावा यूट्यूब (Youtube) पर वह लुक ट्रेंडिंग भी बना था। कंगना का लुक इतना चर्चा में बना है कि मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने कंगना के अभिनय की तारीफ किया है।

डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से कर दी है। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने बताया कि, दिवंगत राजनेता इंदिरा गांधी, कंगना रनौत की तरह अभिनय कर रही थीं। एक वीडियो का लिंक शेयर करते हुए वर्मा ने लिखा, “विश्वाश करें या न करें। इंदिरा गांधी, कंगना रनौत की तरह अभिनय कर रही हैं। इंदिरा गांधी का 1984 का पूरा साक्षात्कार (Interview) देखें।

ऐसी तुलना देख कंगना रनौत ने भी इसे अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर करते हुए लिखा, “धन्यवाद सर, यह आश्वस्त करने वाला है कि मैंने इस फिल्म के लिए खुद को कास्ट किया।” कुछ ही दिन पहले कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था जो की फिल्म की शूट के पीछे की प्रक्रिया (Behind The Shoot) के बारे में था जिसमें उन्होंने अपनी टीम और पूरे क्रू के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया था। कंगना ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि यह फिल्म इंदिरा गांधी की जीवनी (Biography) नहीं है बल्कि एक राजनीतिक नाटक (Political Drama) है।

फिल्म में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर (Anupam Kher) भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं। जहां कंगना, फिल्म में इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी वहीं फिल्म में अनुपम खेर सामजिक और राजनीतिक नेता (Social and Political Leader) जय प्रकाश नारायण (JayaPrakash Narayan) का किरदार निभाएंगे। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म में अनुपम खेर की भूमिका को लेकर कहा था “हाल के राजनीतिक परिदृश्य में जे पी नारायण (J.P. Narayan) महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के बाद सबसे शक्तिशाली नेता में से एक थे। लोगों पर उनका विशाल प्रभाव था। मैं एक ऐसा अभिनेता चाहती थी जिसकी क्षमता और व्यक्तित्व लोक नेता जे पी नारायण के व्यक्तित्व से मेल खाता हो। अनुपम जी अपने कद, अभिनय कौशल, समग्र व्यक्तित्व के साथ इस भूमिका में पूरी तरह फिट हैं। मैं सौभाग्यशाली हूं कि उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट को चुना। मैं उन्हें चुनने वाली कोई नहीं हूं। उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट को चुना मैं उसके लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं।