Soorarai Pottru: क्या आप जानते हैं सूर्या को फिल्म सोरारई पोटरु को रिलीज़ करने के लिए करना पड़ा था संघर्ष, जिसे मिल गए कई राष्ट्रीय पुरस्कार

Soorarai Pottru: क्या आप जानते हैं सूर्या को फिल्म सोरारई पोटरु को रिलीज़ करने के लिए करना पड़ा था संघर्ष, जिसे मिल गए कई राष्ट्रीय पुरस्कार उन्होंने एक कलाकार के तौर पर दर्शकों का ऐसा मनोरंजन किया कि दर्शक स्क्रीन से नज़र तक नहीं हटा पा रहे थे। अपने चेहरे और बॉडी में ऐसा परिवर्तन किया था कि सभी देखकर हैरान थे।

Avatar Written by: July 23, 2022 3:14 pm

नई दिल्ली। एक्टर प्रोड्यूसर सूर्या ने अपने पिछले दो साल में जो उपलब्धियां हासिल की हैं वो छोटी नहीं हैं। उनकी हर फिल्म दर्शकों पर एक नई छाप छोड़ रही है वो जिस भी फिल्म को कर रहे हैं वो दर्शकों को इतनी पसंद आ रही है कि दर्शक उसे बार बार देखने का प्रयास कर रहे हैं। एक हिसाब से सूर्या जिस भी काम को कर रहे हैं वही हिट हो रहा है ये तो वैसे ही है जैसे वो जिस भी चीज़ को छू रहे हैं वो सोना हो रहा हो। उनकी फिल्म सोरारई पोटरु को दर्शकों ने खूब सराहा है और देखते ही देखते फिल्म ने और कलाकारों ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीत लिए है।


सोरारई पोटरु को बड़े पर्दे की फिल्म के रूप में बनाया गया था और मेकर्स भी इस फिल्म को 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज़ करने वाले थे उस समय कोरोना जैसी महामारी ने दस्तक दिया और सब कुछ रुक सा गया, थम सा गया। उस समय सूर्या ने एक बहादुरी भरा निर्णय लिया और फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ करने के बारे में सोचा। यह एक बेहद बहादुरी भरा और बोल्ड निर्णय था क्योंकि फिल्म के अन्य निर्माता इस निर्णय के विरोध में थे। सूर्या पर सभी तरह से दबाव बनाया गया, चाहे वो थिएटर के मालिक हो और चाहे वो तमिल एसोसिएशन के लोग हों, सभी ने सूर्या पर यह दबाव बनाया की वो फिल्म को थिएटर में रिलीज़ करें, न की ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर। उनको यहां तक कहा गया कि अगर वो फिल्म को ओटीटी पर रिलीज़ करते हैं तो उनकी अन्य फिल्म को सिनेमाघर से बैन कर दिया जाएगा। इसके अलावा तमिलनाडु थिएटर ओनर्स एसोसिएशन ने यह तक कह दिया कि सूर्या के बैनर 2डी एंटरटेनमेंट की तहत अगर कोई फिल्म आती है तो वो उन फिल्मों की स्क्रीनिंग पर भी रोक लगा देंगे।

जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तब दर्शकों के लिए यह एक अच्छा मनोरंजन का साधन बनी। क्योंकि उस महामारी के समय, जब हर कोई उदास था सोराराई पोटरू ने लोगों के अंदर उम्मीद और जोश भरने का काम किया। उन्होंने एक कलाकार के तौर पर दर्शकों का ऐसा मनोरंजन किया कि दर्शक स्क्रीन से नज़र तक नहीं हटा पा रहे थे। उन्होंने अपने चेहरे और बॉडी में ऐसा परिवर्तन किया था कि सभी देखकर हैरान थे। उनका काम के प्रति प्रेम और मेहनत फिल्म के हर फ्रेम में दिख रही थी और दर्शक उसका मनोरंजनं कर रहे थे। उनकी इसी मेहनत और अदायगी की वजह से कल घोषित हुए 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में उन्हें और उनकी फिल्म को अवार्ड मिला है, जहां उनकी फिल्म को बेस्ट फिल्म के लिए और उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है। सूर्या की फिल्म जय भीम को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। इनकी दोनों ही फिल्म को आप अमेज़ॉन प्राइम पर देख सकते हैं।

Latest