newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Drishyam 2 box Office Collection Day 9: अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 ने रिलीज़ के दूसरे सप्ताह में की ऐसी कमाई, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Drishyam 2 box Office Collection Day 9: दृश्यम 2 रिलीज़ की एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की लाइन लगाने में सफल रही है। यहां हम दृश्यम 2 के नौवें दिन के कलेक्शन की बात करेंगे।

नई दिल्ली। अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) में बड़ा उछाल देखने को मिला है। जिस हिसाब से फिल्म ने पहले हफ्ते में बिजनेस किया है और 100 करोड़ रूपये का कलेक्शन पहले हफ्ते में पार कर लिया है। वहीं दूसरे हफ्ते के शनिवार में फिल्म ने बहुत बेहतरीन कलेक्शन किया है। जबकि इस हफ्ते वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म भेड़िया (Bhediya) रिलीज़ हुई थी। भेड़िया एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें युवाओं को लुभाने के कमाल के वीएफएक्स डाले हुए हैं। लेकिन भेड़िया और अजय देवगन की जंग में दृश्यम 2 आगे निकल गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि भेड़िया फिल्म रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की लाइन लग जाएगी,  लेकिन वो ऐसा करने में असफल रही और वहीं दृश्यम 2 रिलीज़ की एक हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों की लाइन लगाने में सफल रही है। यहां हम दृश्यम 2 के नौवें दिन के कलेक्शन की बात करेंगे।

दृश्यम 2 के शनिवार के कलेक्शन बताते हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अभी भी अच्छी कहानी वाली फिल्म, अच्छा बिजनेस करके दे सकती है। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि बॉलीवुड में इस वक़्त एक ऐसा सुनहरा मौका है जहां कोई भी फिल्मकार अपनी कहानी के दम पर ऊंचाइयों को छू सकता है। ये हमने देखा भी है। हमारे पास उदाहरण हैं, जहां छोटे फिल्मकार ने अपनी कहानियों के दम पर फिल्म को दर्शकों तक पहुंचाया है और दर्शकों ने उन कहानियों को पसंद किया है। बशर्ते वो कहानियां दर्शकों को जोड़ने वाली होने चाहिए।

दृश्यम 2 ने बीते शनिवार को करीब 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। जी हां रिलीज़ के दूसरे सप्ताह के शनिवार में फिल्म में उछाल देखने को मिलना है और फिल्म ने करीब 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। हमने देखा था कि शुक्रवार को भी फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ हुई थी जहां दृश्यम 2 ने शुक्रवार को करीब 7 करोड़ रूपये के आसपास कमाई की थी |

शनिवार को फिल्म ने भेड़िया को पीछे करते हुए करीब 14 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। दृश्यम 2 ने अब तक कुल 126 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है। उम्मीद है जल्द ही दृश्यम 2, 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर, 200 करोड़ रूपये के आंकड़े को छू लेगी।

जहां आज भेड़िया जैसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को बुलाने में नाकाम है, वहां दृश्यम 2 कमाल कर रही है। भेड़िया में दर्शकों को लुभाने के लिए वीएफएक्स, हॉरर कॉमेडी और युवाओं में पसंद किये जाने वाले कलाकार सब कुछ था। लेकिन कहानी दर्शकों को जोड़ने वाली और इमोशन को बिखरने वाली नहीं थी| उस हिसाब से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से बिखर गई। हालांकि फिल्म में शनिवार को ग्रोथ देखने को मिली है लेकिन वो आने वाले सप्ताह में गिरने वाली है| वहीं जैसा मैंने आपसे भेड़िया फिल्म के रिव्यू के बाद कहा था कि भेड़िया फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करने वाली नहीं है इस वजह से दृश्यम 2 के बिजनेस बढ़ने की उम्मीद है अब स्पष्ट वैसा ही होता दिख रहा है।