newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सुशांत सुसाइड मामला : ईडी ने शुरू की सुशांत के बैंक खातों की जांच

बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस जब से मुंबई पहुंची तब से अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस ने यहां सुशांत के बैंक खातों में हुई गड़बड़ी को जांचने के लिए तीन बैंकों का दौरा किया।

नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस जब से मुंबई पहुंची तब से अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस ने यहां सुशांत के बैंक खातों में हुई गड़बड़ी को जांचने के लिए तीन बैंकों का दौरा किया।

sushant ed

ईडी ने शुरू की सुशांत के बैंक खातों की जांच

इसके अलावा पुलिस ने सुशांत की पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ की है। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय और पुलिस ने इस बात की भी जांच शुरू की है कि सुशांत राजपूत के पास 15 करोड़ रुपये आए कहां से।

सुशांत के पिता कृष्ण किशोर सिंह और उनकी बहन मीतू सिंह का आरोप है कि सुशांत के बैंक खातों में से 17 में से 15 करोड़ रुपये अलग-अलग बैंक खातों में भेजे गए हैं जिनका उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं है। इसकी जांच करने के लिए पुलिस ने सुशांत के जिन बैंकों में खाते हैं, उन तीन बैंकों का दौरा किया और वहां से सुशांत के सभी बैंक स्टेटमेंट इकट्ठे किए।

इस पहलू पर तो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी ध्यान दे रहा है। साथ ही उन्होंने पुलिस से  पटना में दर्ज की गई एफआईआर की कॉपी भी मांगी है। हालांकि, इस बारे में सुशांत के सीए का कहना है कि उनके अकाउंट में इतने पैसे थे ही नहीं तो ट्रांसफर कैसे किए जा सकते हैं?