
नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में ऐसे तो हर चीज़ धमाकेदार रही। कंटेस्टेंट्स से लेकर टास्क तक हर चीज़ चर्चा का विषय रही। लेकिन एक चीज़ जिसने घर के अंदर और घर के बाहर सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वो है मनीषा रानी का एल्विश के लिए प्यार और एल्विश की घर के बाहर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लॉयल्टी। वैसे आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक फ़िलहाल एल्विश यादव सिंगल हैं। उनकी एक गर्लफ्रेंड कृति मेहरा थी। दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते थे। दोनों का रिश्ता काफी लंबा चला, फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया। हालांकि ब्रेकअप की वजह कभी खुलकर सामने नहीं आई। अब शो में एल्विश अपने पुराने प्यार के लिए लॉयल हैं और कृति को अभी तक भूल नहीं पाए हैं या वाकई उनकी लाइफ में है कोई सीक्रेट लवर ये तो एल्विश ही बता सकते हैं। लेकिन फ़िलहाल उनकी एक्स गर्लफ्रेंड कृति ने बिग बॉस में एल्विश की जर्नी पर खुलकर बात की है। तो चलिए बताते हैं विस्तार से।
कृति मेहरा ने पिछले दिनों एक वीडियो बनाकर एल्विश को सपोर्ट किया था और कहा था कि बिग बॉस पर ये उनका पहला और आखिरी वीडियो है। अब कृति ने हर जिंदगी को दिए इंटरव्यू में अपने और एल्विश के रिश्ते पर कहा कि- ‘कुछ ऐसे अंधे होते हैं न जो कुछ भी बोलकर चले जाते हैं। कुछ लोग आकर बोलते हैं – आपने तो धोखा दे दिया। आप तो छोड़ के चले गए।’ आगे उन्होंने कहा- ‘मुझे लगता है कि एल्विश यूट्यूब का सलमान खान बन चुका है। इसकी ऑडियंस तो ऐसी हो चुकी है कि भैया को कुछ बोला है तो हम तो नहीं छोड़ेंगे।’
Clash in bhaichara?😳
Janta, kya yeh hai Abhishek ki insecurity or a misunderstanding with Elvish?🤔
Watch #BBOTT2 24 hours live feed on #JioCinema for free!https://t.co/Nfmj7B7MFL#BBOTT2onJioCinema #BiggBossOTT2 #AbhishekMalhan #ElvishYadav pic.twitter.com/kmNbO8FAb5
— JioCinema (@JioCinema) August 9, 2023
कृति से जब कहा गया कि वो शो में मनीषा को क्या कहेंगी! इसपर उन्होंने कहा- ‘मैं मनीषा को बोलूंगी कि सबकुछ बढ़िया कर रही, लेकिन थोड़ा इमैच्योर हरकत कर देती है। उसे पता नहीं चलता, लोग उसको समझा रहे हैं। सबकुछ कह रहे लेकिन मुझे लगता है कि वो बच्ची ही है अभी, समझ नहीं रही या समझना चाहती नहीं, बाहर आएगी तो पता चलेगा कि क्या चल रहा है क्या नहीं।’
View this post on Instagram
वहीं कृति ने कहा कि वो एल्विश से कहेंगी कि ‘बाहर आकर मिल।’ आपको बता दें कि कृति मेहरा भी एक फेमस यूट्यूबर हैं। पहले वो एल्विश आर्मी का हिस्सा थी लेकिन बाद में दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली।