newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

KRK Tweet: कमाल आर खान का ये ट्वीट देख फैंस हुए शॉक्ड, लिखी ऐसी बात सोशल मीडिया पर चर्चा का बाजार हुआ गर्म

KRK Tweet: ये तो थी पुरानी बात लेकिन अब एक बार फिर केआरके अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि ये ट्वीट एक्टर के हर बार के ट्वीट से बिलकुल अलग है। जी हां, इस ट्वीट को देखने के बाद सभी हैरान रह गए हैं। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस ट्वीट में कमाल आर खान ने आखिर ऐसा क्या लिख दिया है। तो चलिए आपका समय ज्यादा न बर्बाद करते हुए बताते हैं इस ट्वीट के बारे में।

नई दिल्ली। खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले एक्टर कमाल आर खान बीते दिनों गिरफ्तार हुए थे। मलाड पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले को लेकर उनकी गिरफ्तारी हुई थी। ये गिरफ्तारी उनके एक विवादित ट्वीट के कारण हुई थी। इस मामले में मलाड पुलिस ने एक्टर को एयरपोर्ट से डिटेन किया था। गिरफ्तार से पहले एक्टर कमाल आर खान के साथ पूछताछ भी हुई थी। जब केआके बाहर आए तो उन्होंने एक ट्वीट किया था। अपने इस ट्वीट में उन्होंने बताया था कि वो वापस आ गए हैं। लोग केआरके के इस ट्वीट को देखने के बाद ये मान रहे थे कि अब बॉलीवुड वालों की खैर नहीं है।

हालांकि शाम होते-होते केआरके के सुर बदल गए। पहले ट्वीट में जहां केआरके बदला लेने जैसी बात कर रहे थे। लेकिन शाम तक केआरके ने उस ट्वीट को डीलीट कर दिया और एक नया ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा था, “मैं वापस लौट आया हूं और सुरक्षित अपने घर पर हूं। मुझे किसी से बदला लेने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ जो भी बुरी चीजें हुईं मैंने उसे भुला दिया है। मैं मानता हूं कि यह मेरी किस्मत में लिखा था।”

केआरके

ये तो थी पुरानी बात लेकिन अब एक बार फिर केआरके अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हालांकि ये ट्वीट एक्टर के हर बार के ट्वीट से बिलकुल अलग है। जी हां, इस ट्वीट को देखने के बाद सभी हैरान रह गए हैं। अब आप भी ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस ट्वीट में कमाल आर खान ने आखिर ऐसा क्या लिख दिया है। तो चलिए आपका समय ज्यादा न बर्बाद करते हुए बताते हैं इस ट्वीट के बारे में। दरअसल, केआरके ने जो ट्वीट किया है उसमें केआरके ने लिखा है, “मैं छोड़ता हूं। #विक्रमवेधा आखिरी फिल्म है, मैं समीक्षा करूंगा। मेरी समीक्षाओं पर भरोसा करने और मुझे बॉलीवुड के इतिहास में सबसे बड़ा आलोचक बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। मुझे आलोचक के रूप में स्वीकार करने के लिए नहीं बल्कि मेरी समीक्षाओं को रोकने के लिए मेरे खिलाफ इतने सारे मामले दर्ज करने के लिए सभी बॉलीवुड पीपीएल को भी धन्यवाद।”

सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़