newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood : रेप के आरोप में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज

FIR on Anurag Kashyap : शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप(Anurag Kashyap) के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 (बलात्कार(Rape)), 354 (महिला की मर्यादा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना), 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने रेप का आरोप लगाते हुए फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर FIR दर्ज करवाया है। पीड़िता के वकील ने बताया कि अनुराग कश्यप के खिलाफ वर्सोवा पुलिस स्टेशन में रेप, गलत तरीके से रोकने और एक महिला की मर्यादा भंग करने का केस दर्ज कराया है। अभिनेत्री के वकील सतपुते के मुताबिक, रेप की यह कथित घटना अगस्त 2013 में हुई थी, जब एक्ट्रेस काम खोज रही थी और इसी सिलसिले में अनुराग कश्यप के संपर्क में आई थी। इस मामलो को लेकर सतपुते ने कहा, “अनुराग कश्यप ने पहले अपने ऑफिस में मीटिंग फिक्स की और वहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने एक्ट्रेस को घर पर खाने पर बुलाया। तीसरी बार फिर उन्होंने घर पर आने को कहा और जब एक्ट्रेस पहुंची तो उन्होंने कहा कि मेरे मूवी कलेक्शन को देखो और उसके बाद अनुराग कश्यप ने दुष्कर्म किया।”

बता दें कि सोमवार को सतपुते और पीड़ित एक्ट्रेस ओशिवारा पुलिस स्टेशन गए थे लेकिन उन्हें पता चला कि अनुराग कश्यप का घर वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इलाके में पड़ता है, जिसके बाद वर्सोवा पुलिस स्टेशन में निर्देशक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अनुराग कश्यप के खिलाफ आईपीसी के सेक्शन 376-1 (बलात्कार), 354 (महिला की मर्यादा भंग करने की इच्छा से बल का इस्तेमाल करना), 341 और 342 तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। डीसीपी मंजूनाथ सिंगे ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है।