
नई दिल्ली। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार कहे जाने वाले सिंगर और एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव का विवाद जगजाहिर है। दोनों के फैंस भी इस बात को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं कि कौन भोजपुरी सिनेमा में बड़ा है। खेसारी को अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और इवेंट्स में खुद की बढ़ाई करते देखा गया है,जबकि पवन सिंह ने कभी खेसारी को अपना दोस्त नहीं माना है। वो हमेशा कहते हैं कि खेसारी उनके छोटे भाई हैं। अब पवन सिंह ने खेसारी को जन्मदिन की बधाई दी है और बड़ा सा पोस्ट भी लिखा है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है।
View this post on Instagram
पवन सिंह ने दिल किया बड़ा
पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर ने अपनी और खेसारी की साथ में फोटो पोस्ट की है और कैप्शन में लिखा है- मेरा प्यारा भाई खेसारी लाल यादव को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं…स्वस्थ रह मस्त रह हमेशा छवले रह भाई हमार…हैप्पी बर्थडे भाई..। पवन सिंह का पोस्ट देखकर फैंस भी काफी खुश हैं और वो पवन सिंह को बड़े दिल वाला कह रहे हैं और साथ ही खेसारी को भी जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- सब पे भरी ये दो बिहारी जिसका नाम है पवन और खेसारी ।
फैंस के मन में खुशी
एक दूसरे यूजर ने लिखा- आप दोनों मे ऐसा ही प्यार बनल रहे भैया ईश्वर से यही दुआ करता हुँ। एक अन्य ने लिखा- पवन भैया दिल का राजा आदमी है। पोस्ट के नीचे तमाम ऐसे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे। पोस्ट आते ही खेसारी और पवन सिंह दोनों के फैंस काफी खुश है। काम की बात करें तो पवन सिंह की दो फिल्में आ रही है,जिसमें बजरंगी और पावरस्टार शामिल हैं। जबकि खेसारी की लेटेस्ट फिल्म रिश्ते आ रही है, जिसका ट्रेलर सामने आ चुका है।