newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakshabandhan Songs: “फूलों का तारों का” से लेकर ”भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना” तक हिट है ये सॉन्ग, बिना इन गानों के अधूरा है रक्षा बंधन का त्योहार

Rakshabandhan Songs: भाई बहन के इस खास रिश्ते पर भी कई दिल छू लेने वाले सॉन्ग बने हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के इस अवसर पर आप अपने भाई बहनों को डेडीकेट कर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं

नई दिल्ली। रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के अटूट प्यार को दिखाता है। भले ही पूरे साल भाई-बहन एक दूजे से कितना भी झगड़ा कर लें और कितना भी एक दूसरे को परेशान कर लें, लेकिन रक्षाबंधन एक ऐसा खास त्योहार हैं जहां भाई अपनी प्यारी बहना को सिर्फ ढेर सारे तोहफे देता है, और उसकी हमेशा रक्षा करने का वादा भी देता है। भाई बहन के इस पवित्र और अटूट प्यार को बॉलीवुड सिनेमा ने भी बखूबी दर्शाया है। कई ऐसी ऑन स्क्रीन भाई बहन की जोड़ि भी हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया है। बॉलीवुड में हर त्योहार को खास बनाने के लिए कई ऐसा फिल्हम बनी है तो कई ऐसे गाने भी बने है जिसमें भाई बहन के प्यार नोकझोक को दिखाया गया है। भाई बहन के इस खास रिश्ते पर भी कई दिल छू लेने वाले सॉन्ग बने हैं, जिन्हें रक्षाबंधन के इस अवसर पर आप अपने भाई बहनों को डेडीकेट कर उनके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।

फूलों का तारों का सबका कहना है

फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का भाई बहन के रिश्ते को डेडिकेट ये सॉन्ग को महान गायक किशोर कुमार और आर डी बर्मन ने गाया है। इस गाने को जीनत अमान और देवानंद पर फिल्माया गया है। अगर आप भी पूरे साल अपनी बहन से लड़ते हैं आप दोनों के रिश्ते में वो प्यारी सी नोक झोक होती है तो रक्षाबंधन के खास मौके पर आप ये गाना बहन को डेडीकेट कर उसके चेहरे पर खुशी ला सकते हैं।

भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना

ये गाना भले ही 50-60 के दशक का हो, लेकिन आज भी जब एक बहन भाई की कलाई पर राखी बांधती है तो मूवी ‘छोटी बहन’ का बलराज साहनी और नंदा पर फिल्माया हुआ ये सॉन्ग जरूर गाती है। इस गाने में एक बहन अपने भाई से राखी के वचन को निभाने के लिए कहती है। इस गाने को दिवंगत गायिका लता मंगेशकर ने अपनी आवाज दी है।