newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pankaj Tripathi: पंकज त्रिपाठी के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, चुनाव आयोग ने एक्टर को बनाया अपना नेशनल आइकन

Pankaj Tripathi: इस पर खुशी जाहिर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा-आभार @ECISVEEP  का निष्ठा पूर्वक ज़िम्मेदारी निर्वहन करने का प्रयास करूँगा ।

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। पहले ही एक्टर बैक-टू-बैक शानदार फिल्मों और वेब सीरीज से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं और अब चुनाव आयोग के नेशनल आइकॉन बनकर एक्टर ने फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया। जी हां पंकज त्रिपाठी को  चुनाव आयोग ने अपना नेशनल आइकॉन घोषित किया है। इसकी घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाता जंक्शन कार्यक्रम के मौके पर किया। कार्यक्रम की फोटोज भी सामने आई है।

चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

इस पर खुशी जाहिर करते हुए पंकज त्रिपाठी ने भी सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग को धन्यवाद किया है। उन्होंने लिखा-आभार @ECISVEEP  का निष्ठा पूर्वक ज़िम्मेदारी निर्वहन करने का प्रयास करूँगा । खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक्टर के लिए बधाई का तांता लग गया है। फैंस अपने अपने अंदाज में एक्टर को विश कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट कर लिखा- मुबारक हो सर…ऐसे ही बढ़ते रहिए।एक अन्य यूजर ने लिखा-आभार एवं शुभकामनाएं पंकज जी!। एक दूसरे यूजर ने लिखा- शुभकामनाएं सर..अब जाकर ‘असली’ कलाकार को ‘असली’ सम्मान दिया जा रहा है..बहुत खुशी हुई।

मेहनत कर कमाया नाम

गौरतलब है कि पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने पहले  कई छोटी-मोटी फिल्मों में काम किया, जिसमें उनके सीन्स काफी छोटे थे। फिल्म मांझी-द माउंटेन में भी पंकज को छोटा रोल मिला था हालांकि एक्टर को गैंग्स ऑफ वासेपुर, न्यूटन, बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों से सफलता मिली। एक्टर वेब सीरीज मिर्जापुर से काफी पॉपुलर हुए जिसमें उनका नाम कालीन भैया है। इस सीरीज का तीसरा पार्ट रिलीज होने के लिए तैयार है। हालांकि रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।अभी फिलहाल एक्टर की क्रिमिनल जस्टिस वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसे फैंस से अच्छा रिस्पांस मिला है।